×

Wimbledon 2017: वेस्नीना-माकारोवा ने जीता महिला युगल खिताब

रूस की एकातेरीना माकारोवा (Ekaterina Makarova) और एलीना वेस्नीना (Elena Vesnina) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया है।

tiwarishalini
Published on: 16 July 2017 1:39 PM GMT
Wimbledon 2017:  वेस्नीना-माकारोवा ने जीता महिला युगल खिताब
X

लंदन: रूस की एकातेरीना माकारोवा (Ekaterina Makarova) और एलीना वेस्नीना (Elena Vesnina) ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का महिला युगल खिताब जीत लिया है। माकारोवा और वेस्नीना ने फाइनल मुकाबले में ताइवान की चान हाओ चिंग (Chan Hao-Ching) और रोमानिया की मोनिका निसेस्कू (Monica Niculescu) को सीधे सटों में हराया।



माकारोवा और वेस्नीना ने अपना वर्चस्व कायम करते हुए यह मैच 6-0, 6-0 से जीता। विंबलडन में इस जोड़ी की पहली खिताबी जीत है।

वेस्नीना वैसे तीसरी बार विंबलडन फाइनल में पहुंची थीं। माकारोवा ने दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें ... Wimbledon 2017: पहली बार Kubot और Melo के नाम हुआ पुरुष युगल खिताब

माकारोवा और वेस्नीना ने इससे पहले 2013 में फ्रेंच ओपन, 2014 में अमेरिकी ओपन और 2016 में रियो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।

यह भी पढ़ें ... Wimbledon 2017: वीनस विलियम्स को हराकर मुगुरुजा बनीं चैम्पियन

बता दें कि शनिवार को स्पेन की 23 साल की गार्बीन मुगुरुजा (Garbine Muguruja) ने अमेरिकी दिग्गज वीनस विलियम्स (Venus Williams) को हराते हुए महिला एकल खिताब जीता था।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story