×

फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में फ्रांस और जर्मनी की लगातार दूसरी जीत

फ्रांस ने ग्रेनोबल में खेले गये ग्रुप ए के मैच में नार्वे को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से वेलेरी गाविन ने 46वें मिनट में गोल किया लेकिन वेंडी रेनार्ड के 54वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से नार्वे बराबरी करने में सफल रहा।

Roshni Khan
Published on: 13 Jun 2019 7:26 AM GMT
फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में फ्रांस और जर्मनी की लगातार दूसरी जीत
X

पेरिस: मेजबान फ्रांस और जर्मनी ने फीफा महिला विश्व कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए दूसरी जीत दर्ज करके नाकआउट में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

ये भी देंखे:जाने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ क्यों हुए PM मोदी के मुरीद?

फ्रांस ने ग्रेनोबल में खेले गये ग्रुप ए के मैच में नार्वे को 2-1 से हराया। उसकी तरफ से वेलेरी गाविन ने 46वें मिनट में गोल किया लेकिन वेंडी रेनार्ड के 54वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से नार्वे बराबरी करने में सफल रहा।

फ्रांस को 72वें मिनट में पेनल्टी मिली जिस पर इयुगेनी ली सोमेर ने गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। फ्रांस के अब दो मैचों में दो जीत से छह अंक हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर है।

ग्रुप ए में ही नीस में खेले गये मैच में नाईजीरिया ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से हराकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा।

ये भी देंखे:पाकिस्तानी कप्तान सरफराज बोले- भारत मुकाबले से पहले क्षेत्ररक्षण में सुधार जरूरी

उधर वेलेंसियेनस में खेले गये ग्रुप बी के मैच में जर्मनी ने सारा डीब्रिट्ज के 42वें मिनट में किये गये गोल की मदद से स्पेन को 1-0 से पराजित किया। यह जर्मनी की लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गये हैं। स्पेन के दो मैचों में तीन अंक हैं।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story