TRENDING TAGS :
रियो ओलंपिक में नहीं खेलेंगी अफ्रीकी गोल्फर ली एन पेस, जीका वाइरस बनीं वजह
साउथ अफ्रीका: जीका वायरस के संक्रमण के डर से ब्राजील में होने वाले रियो ओलंपिक में साउथ अफ्रीका की महिला गोल्फर ली एन पेस हिस्सा नहीं लेंगी। इसके साथ ही रियो ओलंपिक से बाहर होने वाली ली एन पेस पहली महिला गोल्फर बन गई हैं।
वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज ली एन ने कहा कि सारे ऑप्शन देखने, अपनी फॅमिली और टीम से डिस्कस करने के बाद मैंने जीका वायरस से संबंधित स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए यह फैसला किया हैं।
यह भी पढ़ें ... गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शास्त्री को है गलतफहमी, क्यों गए थे बैंकॉक
गोल्फर ली एन पेस ने कहा
-गोल्फर ली एन पेस ने कहा कि मैं वहां खेलने के लिए उत्सुक थी।
-लेकिन हाल के महीनों में मेरी टीम जीका वायरस के संबंध में वहां के हालातों का आकलन कर रही है।
-वहां से जितनी संभव हो सूचना एकत्रित करने की कोशिश कर रही है।
Next Story