×

आज से शुरू होगा हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप , कनाडा के खिलाफ इंडिया का पहला मैच

हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 का आगाज़ हो चूका है।11वां हॉकी वर्ल्ड कप इंडिया में ही खेला जाएगा।वर्ल्ड कप का पहला मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा जिसमे हमारे खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।18 दिसंबर तक चलने वाले इस चैंपियनशिप की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

priyankajoshi
Published on: 8 Dec 2016 6:08 AM GMT
आज से शुरू होगा हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप , कनाडा के खिलाफ इंडिया का पहला मैच
X

untitled-3

लखनऊ : जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का आगाज़ हो चुका है। हॉकी के इस 11वें वर्ल्ड कप की मेजबानी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कर रहा है। 18 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी अपने पहले मुकाबले में कनाडा के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। मैच गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

आगे की स्लाइड पढ़ें में पहले दिन होंगे कितने मुकाबले...

untitled-1

ये टीमें लेंगी हिस्सा

इस प्रतियोगिता में कुल 16 देशों की हॉकी टीम हिस्सा लेंगी। इसमें भारत के साथ-साथ मलेशिया, साउथ अफ्रीका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंग्लैंड, जर्मनी, जापान, कोरिया, हॉलैंड, न्यूजीलैंड और स्पेन की टीम भाग लेंगी।

आज के मुकाबले

11:30 बजे - न्यूज़ीलैंड v/s जापान

01:30 बजे -जर्मनी v/s स्पेन

03:30 बजे -इंग्लैंड v/s साउथ अफ्रीका

07:00 बजे -इंडिया v/s कनाडा

आगे की स्लाइड में पढ़ें इंडिया के मैचों का शेड्यूल...

untitled-2

भारत के मैचों का शेड्यूल

-8 दिसंबर- भारत-कनाडा

-10 दिसंबर: भारत-इंग्लैंड

-12 दिसंबर: भारत-द.अफ्रीका

-14 दिसंबर: चारों क्वार्टरफाइनल

-15 दिसंबर: 9वें से 16वें स्थान के मैच

-16 दिसंबर:5वें से 8वें स्थान के मैच और सेमीफाइनल

-17 दिसंबर: 9वें से 16वें स्थान के लिए स्थान निर्धारण मैच

-18 दिसंबर:फाइनल मैच।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story