×

हाकी विश्व कप में भारत द. अफ्रीका का मुकाबला आज, जानें इसके बारें में सब कुछ...

पिछले 43 साल में विश्व कप का कोई पदक भारत की झोली में नहीं गिरा है। उसके नाम एक स्वर्ण(1975), एक रजत(1973) और एक कांस्य पदक(1971) सहित कुल तीन पदक हैं।

Aditya Mishra
Published on: 28 Nov 2018 12:29 PM IST
हाकी विश्व कप में भारत द. अफ्रीका का मुकाबला आज, जानें इसके बारें में सब कुछ...
X

भुवनेश्वर: 14वें हॉकी विश्वकप में आज भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरने जा रहा है। 1975 के बाद से अब तक टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप में कोई पदक नहीं जीत सकी है। भारत ने 1975 के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मुंबई में 1982 में हुए विश्व कप में किया।

जब वह पांचवें स्थान पर रहा था। पिछले 43 साल में विश्व कप का कोई पदक भारत की झोली में नहीं गिरा है। उसके नाम एक स्वर्ण(1975), एक रजत(1973) और एक कांस्य पदक(1971) सहित कुल तीन पदक हैं।

ऐसे में टीम इंडिया को दो साल पहले जूनियर विश्वकप जिताने वाले कोच के साथ टीम इंडिया 43 साल लंबे खिताबी सूखे को दूर करने उतरेगी। भारतीय टीम को पूल सी में जगह मिली है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के साथ बेल्जियम और कनाडा की टीमें हैं। आइए जानते हैं कि आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच से जुड़ी कुछ खास बातें:-

ये भी पढ़ें...स्‍वर्ण पदक विजेता पूर्व भारतीय हाॅकी कैप्‍टन मोहम्‍मद शाहिद का निधन

किस दिन होगा भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला ?

एफआईएच हॉकी विश्वकप 2018 में भारत और दक्षिण अफ्रीका की हॉकी टीमें बुधवार(28 नवंबर 2018) को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी।

भारत में कितने बजे देख सकेंगे मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला बुधवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 07.00 बजे शुरू होगा।

टीवी पर कहां देख सकेंगे ये मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स HD 1 और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे।

ऑनलाइन कहां देख सकेंगे ये मैच?

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप ये मैच FIH के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये ही पढ़ें...खेलों में देश का पहला पद्मश्री पाने वाले बलबीर सिंह सीनियर की हालत नाजुक, ICU में हो रहा इलाज

यहां देखे 16 टीमों के मैचों का शेड्यूल

28 नवंबर 2018

शाम 5 बजे

बेल्जियम बनाम कनाडा (पूल सी)

शाम 7 बजे

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (पूल सी)

29 नवंबर 2018

शाम 5 बजे

अर्जेंटीना बनाम स्पेन (पूल ए)

शाम 7 बजे

न्यू जीलैंड बनाम फ्रांस (पूल ए)

30 नवंबर 2018

शाम 5 बजे

ऑस्ट्रेलिया बनाम आयलैंड (पूल बी)

शाम 7 बजे

इंग्लैंड बनाम चीन (पूल बी)

1 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

नीदरलैंड्स बनाम मलयेशिया (पूल डी)

शाम 7 बजे

जर्मनी बनाम पाकिस्तान (पूल डी)

2 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

कनाडा बनाम साउथ अफ्रीका (पूल सी1)

शाम 7 बजे

भारत बनाम बेल्जियम (पूल सी)

3 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

स्पेन बनाम फ्रांस (पूल ए)

शाम 7 बजे

न्यू जीलैंड बनाम अर्जेंटीना (पूल ए)

4 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (पूल बी)

शाम 7 बजे

आयरलैंड बनाम चीन (पूल बी)

5 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

जर्मनी बनाम नीदरलैंड्स (पूल डी)

शाम 7 बजे

मलयेशिया बनाम पाकिस्तान (पूल डी)

6 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

स्पेन बनाम न्यू जीलैंड (पूल ए)

शाम 7 बजे

अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (पूल ए)

7 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

ऑस्ट्रेलया बनाम चीन (पूल बी)

शाम 7 बजे

आयरलैंड बनाम इंग्लैंड (पूल बी)

8 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

बेल्जियम बनाम साउथ अफ्रीका (पूल सी)

शाम 7 बजे

कनाडा बनाम भारत (पूल सी)

9 दिसंबर 2018

शाम 5 बजे

मलयेशिया बनाम जर्मनी (पूल डी)

शाम 7 बजे

नीदरलैंड्स बनाम पाकिस्तान (पूल डी)

क्रॉस ओवर

10 दिसंबर 2018

शाम 4 बजकर 45 मिनट

पूल ए (2nd) बनाम पूल बी (3rd) (25)

शाम 7 बजे

पूल बी (2nd) बनाम पूल ए (3rd) (26)

11 दिसंबर 2018

शाम 4 बजकर 45 मिनट

पूल सी (2nd) बनाम पूल डी (3rd) (27)

शाम 7 बजे

शाम 4 बजकर 45 मिनट

पूल डी (2nd) बनाम पूल सी (3rd) (28)

क्वॉर्टर फाइनल

12 दिंसबर, 2018

शाम 4 बजकर 45 मिनट

पूल ए (1st) बनाम विनर 26 (29)

शाम 7 बजे

पूल बी (1st) बनाम विनर 25 (30)

13 दिसंबर, 2018

शाम 4 बजकर 45 मिनट

पूल सी (1st) बनाम विनर 28 (31)

शाम 7 बजे

पूल डी (1st) बनाम विनर 27 (32)

15 दिसंबर, 2018 (सेमीफाइनल)

शाम 4 बजकर 45 मिनट

विनर 29 बनाम विनर 32

शाम 7 बजे

विनर 30 बनाम विनर 31

16 दिसंबर 2018 (ब्रॉन्ज मेडल)

शाम 4 बजकर 45 मिनट

पराजित टीम (33) बनाम पराजित (34)

शाम 7 बजे (फाइनल)

विनर 33 बनाम विनर 34

ये भी पढ़ें...सीनियर टीम में वापसी पर हाकी प्‍लेयर मनदीप की होगी नजर



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story