TRENDING TAGS :
IND vs AUS 4th Test:मेलबर्न में बारिश की संभावना, जानें पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर 2024 के बीच मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पहला टेस्ट मैच भारत और दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। वहीं तीसरा टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा। तो ऐसे में आइए जानते हैं चौथे टेस्ट मैच का पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल:
कैसा रहेगा पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 4th Test Pitch Report):
ब्रिसबेन में बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। जिसके बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर पर चल रही है। पिच रिपोर्ट की बात करें तो दोनों टीमों ने अब तक 110 टेस्ट में मैच में आमना सामना किया है। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत पर काफी बढ़त हासिल की है।
दोनों देशों के बीच खेले गए मैच की संख्या कुल 110 रहें। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के नाम 46, टीम इंडिया ने 33 मैच जीते हैं, वहीं 30 मुकाबले ड्रॉ रहें। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए बेहतर है। खेल की शुरुआत में ये पिच अच्छी उछाल देती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है और पिच पुरानी होती है तो बल्लेबाज अपना शॉट अधिक आसानी से खेल सकते हैं। हालांकि, स्पिनर्स को इस पिच से बहुत ही मदद मिलेंगे। चौथे मैच में बारिश की 50% संभावना है। दूसरे दिन भी ऐसा ही देखने को मिलेगा, सुबह बारिश हो सकती है। हालांकि, तीसरे दिन बारिश की संभावना सिर्फ 30% है। चौथे और पांचवें दिन बारिश की संभावना बहुत ही कम होंगे। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का चौथा टेस्ट मैच सुबह 5:00 बजे (IST) शुरू होगा। टॉस 30 मिनट पहले यानी सुबह 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा।