×

विश्व कप का प्रबल दावेदार है भारत : अजहरूद्दीन

भारत के लिये 99 टेस्ट में 6215 रन और 334 वनडे में 9378 रन बना चुके अजहर ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छा मौका है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। गेंदबाज बहुत अच्छे हैं। बहुत से लोग कह रहे हैं कि विकेट गेंदबाजों के मददगार हुए तो दिक्कत होगी लेकिन हमारे गेंदबाज भी तो विरोधी टीम को आउट कर सकते हैं। हमारे पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।’’

Roshni Khan
Published on: 14 May 2019 3:27 PM IST
विश्व कप का प्रबल दावेदार है भारत : अजहरूद्दीन
X

हैदराबाद: पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भारत को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि विराट कोहली के पास बेहतरीन गेंदबाज हैं जो खिताब दिला सकते हैं।

ये भी देंखे:हापुड़ गैंगरेप: UP के DGP को राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने लिखी चिट्ठी, मांगी रिर्पोट

भारत के लिये 99 टेस्ट में 6215 रन और 334 वनडे में 9378 रन बना चुके अजहर ने कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छा मौका है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। गेंदबाज बहुत अच्छे हैं। बहुत से लोग कह रहे हैं कि विकेट गेंदबाजों के मददगार हुए तो दिक्कत होगी लेकिन हमारे गेंदबाज भी तो विरोधी टीम को आउट कर सकते हैं। हमारे पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। यदि हम नहीं जीते तो मुझे बहुत निराशा होगी।’’

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारत के पास तेज गेंदबाजी के लिये बेहतरीन आक्रमण है जिसमें मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या शामिल हैं।

ये भी देंखे:ममता की वजह से भाजपा पश्चिम बंगाल में दस्तक दे सकी : येचुरी

अजहर ने कहा ,‘‘ भारत नंबर एक टीम है जबकि इंग्लैंड दूसरे और आस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। क्रिकेट में कुछ पता नहीं चलता। कुछ भी हो सकता है। मैच के दिन अच्छा खेलने वाली टीम जीतेगी। उलटफेर भी होंगे।’’

भारत को पहला मैच पांच जून को साउथम्पटन से खेलना है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story