×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मार्क बने वर्ल्ड स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप के विजेता, उठाया 260 किलो वजन

Admin
Published on: 10 April 2016 11:09 PM IST
मार्क बने वर्ल्ड स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप के विजेता, उठाया 260 किलो वजन
X

वाराणसी: काशी में पहली बार आयोजित 'वर्ल्ड स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप' के विजेता इंग्लैंड के मार्क फेलिक्स बने। मार्क ने कुल छह में से तीन स्पर्धाओं में टॉप पर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर एस्टोनिया के टर्मो मिंट रहे। वे उपविजेता बने।

दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में एस्टोनिया के टर्मों ने फेलिक्स को हर मुकाबले में जोरदार टक्कर दी। मगर 'फारमर्स वॉक' और 'कार होल्ड स्पर्धा' में मार्क ने टर्मो को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान बनने का गौरव हासिल किया।

kashi-1

महाशक्तिमान ने अच्छे-अच्छों को पछाड़ा

-भारत में पहली बार आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कुल चार मुकाबले हुए।

-'फारमर्स वॉक' में मार्क फेलिक्स ने सभी 12 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ा।

-इस स्पर्धा में मार्क ने 260 किलो का भार उठाया।

-वहीं एस्टोनिया के टर्मों दूसरे स्थान पर रहे, जबकि लिथुवानिया के डेलियस जिमिनकास को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

kashi-3

तीसरे राउउंड में 16 टन वजनी बस को खींचा

-रविवार की दूसरी स्पर्धा में 16 टन वजनी बस खीचनी थी।

-इसमें भी मार्क ने बाजी मारी। उन्होंने सबसे कम समय 28.17 सेकेंड में 16 टन वजनी बस को 20 मीटर तक खींचा।

-दर्शकों ने इस स्पर्धा का भरपूर आनंद उठाया। रह-रह कर हर-हर महादेव के जय घोष भी होते रहे।

-भारत के चैंपियन पावर लिफ्टर लेखराज ने भी इस बस को खींचकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

कार होल्ड में हुआ उलटफेर

प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन की आखिरी स्पर्धा सबसे रोमांचक रही। 'कार होल्ड' यानी जैक पर खड़ी कार को उठाना था। इसमें चैंपियनशिप के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी 21 वर्षीय आयरलैंड के मैथ्यू मैकाय ने दुनिया भर के धुरंधरों को चौंका दिया। उन्होंने 2,300 किलो वजन 2.21 मिनट तक उठा कर नया किर्तिमान बनाया। मैथ्यू ने इस स्पर्धा में इंग्लैंड के मार्क को भी मात दी। मार्क ने 2,300 किलो वजन को 2.18 मिनट तक उठाए रखा। मार्क तीन सेंकेड मैथ्यू से पीछे रह गए।



\
Admin

Admin

Next Story