×

IPL 2025: IPL खेलने के कारण MI के इस खिलाड़ी की बढ़ी परेशानी, PCB ने भेजा लीगल नोटिस

IPL 2025: IPL 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इस लीग का आगाज इस साल 22 मार्च से होने जा रहा है। RCB और KKR के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 17 March 2025 11:54 AM IST (Updated on: 17 March 2025 12:29 PM IST)
IPL 2025: IPL खेलने के कारण MI के इस खिलाड़ी की बढ़ी परेशानी, PCB ने भेजा लीगल नोटिस
X

Corbin Bosch (Credit: Social Media)

IPL 2025: IPL 2025 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। इस लीग का आगाज इस साल 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। हालांकि इस बीच मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ गई। दरअसल MI के एक खिलाड़ी के खिलाफ कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के कारण लीगल नोटिस जारी हुआ है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं विस्तार से:

IPL 2025 से पहले Corbin Bosch की बढ़ी परेशानी

दरअसल आईपीएल 2025 का रोमांच 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल चल हो चुके हैं और उन्हें बाहर होने वाले खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट भी साइन करने पड़े हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपने तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स के बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को टीम में IPL 2025 के लिए साइन किया है। हालांकि, इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद बॉश मुश्किल में फंस गए हैं।


जिसका कारण है उनका पाकिस्तान सुपर लीग के कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करना, जो उन्होंने आईपीएल खेलने के लिए लिया है। इस मामले के बाद अब पीसीबी ने कॉर्बिन बॉश के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी कर दी है।

मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स को टीम में शामिल किया था। ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं। जिस कारण से आईपीएल 2025 भी नहीं खेल पाएंगे। उनके बाहर होते ही एमआई ने कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है, जो रिप्लेसमेंट के रूप में चुने गए हैं। कॉर्बिन बॉश PSL में पेशावर जल्मी का भी हिस्सा थे। हालांकि, बॉश ने आईपीएल में खेलने के लिए पीएसएल के कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ दिया है। PSL के कॉन्ट्रैक्ट को छोड़ने के कारण अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पेशावर जल्मी के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है।

कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से दिया गया है और खिलाड़ी से उनके पेशेवर और संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से हटने के अपने कार्यों को सही ठहराने के लिए कहा गया है। पीसीबी ने अपेक्षा की है कि कॉर्बिन बॉश निर्धारित समय सीमा के भीतर ही अपना उत्तर देंगे।

पीसीबी इस मामले पर कोई और टिप्पणी नहीं करने वाला है। दरअसल ये परेशानी इसलिए हुई क्योंकि आईपीएल 2025 से इस बार पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की टक्कर होगी। आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होगा और फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। पीएसएल की शुरुआत इस बार 11 अप्रैल से होगी और 18 मई को फाइनल मैच होगा।

ऐसे में दोनों ही लीग के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है। इस कारण ही कॉर्बिन बॉश मुश्किल में पड़ गए क्योंकि दोनों ही लीग एक दूसरे से टकराएंगे। ऐसे में कॉर्बिन बॉश अगर PSL खेलते तो IPL नहीं खेल पाते। ऐसे में कॉर्बिन बॉश ने IPL खेलने का फैसला किया। IPL का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनियाभर में है। ऐसे में अगर कोई भी यंग प्लेयर इस लीग को खेलता है तो उसकी पहचान पूरे दुनियाभर में हो जाती है और उस खिलाड़ी को काफी फायदा पहुंचता है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story