TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ICC: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन फिर से टॉप पर, PAK के यासिर शाह को पछाड़ा

By
Published on: 26 July 2016 5:54 PM IST
ICC: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन फिर से टॉप पर, PAK के यासिर शाह को पछाड़ा
X

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्‍ट क्रिकेट में एक बार फिर से नंबर वन गेंदबाज की पोजीशन में आ गए है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा रैंकिंग जारी करते हुए आर अश्विन को नंबर एक की पोजीशन पर काबिज किया है, वहीं पाकिस्तान के यासिर शाह पांचवें नंबर पर फिसल गए। यासिर शाह पिछले दिनों ही नंबर वन बने थे। पिछले साल के अंत में अश्विन नंबर एक गेंदबाज़ बने थे, लेकिन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने उनसे नंबर वन का पायदान छीन लिया था।

एंटीगा टेस्ट में अच्छी परफोर्मेंस का मिला फायदा

-अश्विन को वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्‍ट में सात विकेट लेने का फायदा हुआ।

-वेस्टइंडीज़ में इंडिया ने एंटीगा टेस्ट में बड़ी जीत हासिल की।

-जिसमें अश्विन ने एक सेंचुरी बनाने के साथ दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट झटके।

-एंटीगा टेस्‍ट के पर परफोर्मेंस से अश्विन को पांच पॉइंट मिले।

यह भी पढ़ें ... एंटीगा टेस्ट भारत की मुट्ठी में, 9 विकेट लेकर फॉलोऑन खेल रहा WI

बैटिंग लिस्ट में अश्विन को मिला 45वां स्थान

-बल्‍लेबाजों की लिस्ट में अश्विन 45वें नंबर पर आ गए हैं।

-टेस्‍ट ऑलराउंडर्स की सूची में भी अश्विन टॉप पर हैं।

यह भी पढ़ें ... विदेश में 200 ठोकने वाले विराट पहले कैप्टन, कई और रिकॉर्ड भी तोड़े

इंग्लैंड के एंडरसन को मिला दूसरा स्थान

-नंबर वन की पोजिशन पर मौजूद अश्विन के 876 प्वाइंट्स हैं।

-जबकि 832 अंक के साथ यासिर शाह 4 पायदान गिरकर नंबर 5 पर आ गए हैं।

-इंग्लैंड के एंडरसन दूसरे नंबर पर 875 अंक के साथ मौजूद हैं।

अन्य भारतीयों की भी सुधरी रैंकिंग

-भारतीयों में कैप्टन विराट कोहली डबल सेंचुरी की मदद से दो पायदान ऊपर आकर 12वें नंबर पर आ गए।

-शिखर धवन चार स्थान ऊपर आकर अब 30वें नंबर पर आ गए हैं।

-मुरली विजय और चेतेश्‍वर पुजारा भी एक-एक पायदान ऊपर 17वें और 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

-गेंदबाजों में उमेश यादव छह पायदान ऊपर 24वें नंबर पर आ गए हैं।



\

Next Story