×

Rohit Sharma Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma Captaincy: भारत इन दिनों दुबई दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए है। भारत vs न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

Anupma Raj
Published on: 7 March 2025 11:48 AM IST
Rohit Sharma Captaincy: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे Rohit Sharma
X

Rohit Sharma (Credit: Social Media)

Rohit Sharma Captaincy: भारत इन दिनों दुबई दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए है। भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी का सारा मुकाबला जीता है और अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेलने वाला है। हालांकि इस बीच रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर चर्चा तेज है। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी इस बात पर निर्भर करेगा कि रोहित भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बना पाते हैं या नहीं। साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप और अगले डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए उस तरह से ही रोडमैप तैयार किया जाएगा।

Rohit Sharma छोड़ देंगे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ देंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, बीसीसीआई चाहता है कि अगले दो साल के लिए लीडरशिप में स्थिरता रखी जाए और इस कारण चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर करने वाला है। रोहित शर्मा अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और उन्होंने कुछ खास रन भी नहीं बनाए हैं। रेड बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाएं वहीं व्हाइट बॉल क्रिकेट में पिछले 7 मैचों में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक शतकीय पारी ही आई है। ऐसे में रोहित शर्मा को लेकर बोर्ड कुछ मुश्किल फैसले कर सकता है।


वनडे और टेस्ट में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के बने रहने को लेकर चर्चा हो सकती है। बोर्ड नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा भी अभी नहीं किया है और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल का इंतजार कर रहा है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पहले ही इस प्रस्ताव पर बोर्ड और रोहित शर्मा के साथ चर्चा की है, जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौटे थे। मीटिंग के दौरान ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम के लिए एक रोडमैप बनाने के विचार से सहमत भी थे।

वहीं रोहित अभी भी मानते हैं कि उनमें कुछ क्रिकेट बाकी है। उन्हें आगे की प्लानिंग के बारे में बातचीत करने के लिए कहा गया है। रिटायर होना रोहित शर्मा का निर्णय है लेकिन कप्तानी जारी रखने के बारे में एक और बार चर्चा होगी। रोहित शर्मा का मानना है कि, अगर टीम विश्व कप की तैयारी करना चाहती है तो एक स्थिर कप्तान होना बहुत ही आवश्यक है। विराट कोहली के साथ भी बातचीत हुई है लेकिन उनके बारे में ज्यादा चिंता नहीं लगती है।"

सूत्र ने बताया है कि, "बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के निर्णय का इंतजार करने वाला है। अगर किसी भी कारणवश रोहित शर्मा रिटायर होने का फैसला लेते हैं, तो बोर्ड देखेगा कि आगे क्या करना है? रोहित शर्मा ने जुलाई में टी20 वर्ल्ड कप जीता और चैंपियंस ट्रॉफी में भी अच्छी कप्तानी की है।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story