×

RIO OLYMPICS: रोइंग स्कल्स के क्वार्टरफाइनल में चौथे नंबर पर रहे दत्तू भोकानल

Rishi
Published on: 9 Aug 2016 1:38 PM GMT
RIO OLYMPICS: रोइंग स्कल्स के क्वार्टरफाइनल में चौथे नंबर पर रहे दत्तू भोकानल
X

रियो डी जिनेरियो: रोइंग प्लेयर दत्तू बब्बन भोकानल रियो ओलंपिक में मंगलवार को मेंस इंडिविजुएल स्कल्स इवेंट के क्वार्टरफाइनल में चौथे पायदान पर रहे। दत्तू पहले 500 मीटर में तीसरे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन 1000 मीटर का सफर तय करने के बाद वो चौथे स्थान पर खिसक गए। 1500 मीटर की रेस जब खत्म हुई तो दत्तू चौथे स्थान से आगे नहीं निकल सके।

बता दें कि दत्तू बब्बन भोकानल ने इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में तीसरा स्थान हासिल करके क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। इस इवेंट में कुल छह हीट आयोजित होती हैं, जिसमें 36 प्लेयर्स होते है। हर हीट में टॉप-3 पोजिशन पर आने वाले खिलाड़ियों को क्वार्टरफाइनल में जगह मिलती है।

भोकानल ने दक्षिण कोरिया में फिसा एशिया ओशियाना ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में मेंस सिंगल स्कल कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। दत्तू सेना में हैं और उन्हें पहले पानी से डर लगता था, लेकिन बाद में उन्होंने पानी से ही दोस्ती कर ली। हालांकि देश के लिए मेडल जीतने का उनका सपना इस बार भी अधूरा रह गया और अब इसके लिए और चार साल का इंतजार करना पड़ेगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story