×

iPhone यूजर्स रहें सावधान, Apple ने जारी किया अलर्ट, स्पाइवेयर Attack का खतरा

Iphone Mercenary Spyware Warning: कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple जल्द ही भारत और 91 अन्य देशों के iPhone यूजर्स को इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 12 April 2024 10:00 AM IST (Updated on: 12 April 2024 10:00 AM IST)
iPhone यूजर्स रहें सावधान, Apple ने जारी किया अलर्ट, स्पाइवेयर Attack का खतरा
X

Iphone Mercenary Spyware Warning: अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आईफोन यूजर्स के लिए spyware को लेकर अलर्ट जारी किया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple जल्द ही भारत और 91 अन्य देशों के iPhone यूजर्स को इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। बता दें ये नोटिफिकेशन उन यूजर्स को ही मिलेगा जिनके फोन को `मेर्सनरी स्पाइवेयर` (Mercenary Spyware) नाम के सॉफ्टवेयर से खतरा होगा। ऐसे में आईफोन यूजर्स को इसे लेकर सतर्क रहना होगा।

आईफोन यूजर्स को Spyware का खतरा

दरअसल Apple जल्द ही भारत और 91 अन्य देशों के iPhone यूजर्स को Spyware को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा। ये स्पाईवेयर आम साइबर हमलों से बिलकुल अलग होता है। इसका मकसद यूजर के फोन की बिना अनुमति पर्सनल डाटा चुराना है। इस साइबर हमलों में हैकर्स बहुत ही ज्यादा प्रोफेशनल होते हैं और वो कुछ हो लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। इस तरह के हमले के लिए खुद हैकर्स को करोड़ों रुपये खर्च करते हैं। बता दें ये हमले कुछ दिन समय के लिए होते हैं। जिससे ऐसे हैकर्स को पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स को ऐसे हमलों का सामना नहीं करना पड़ता है।


बता दें कि Apple के मुताबिक, आम तौर पर इस हमले के शिकार पत्रकारों, एक्टिविस्टों, राजनेताओं और बड़े अधिकारी होते हैं। दरअसल 2021 से अब तक एप्पल ने 150 से ज्यादा देशों के यूजर्स को ऐसे हमलों के बारे में जानकारी दिया है।

दरअसल आपके फोन पर मेर्सनरी स्पाइवेयर का हमला होने पर एप्पल नोटिफिकेशन भेजेगा। इन नोटिफिकेशन में ये मैसेज होगा कि l आप अपने फोन को सुरक्षित रखने के लिए क्या कदम उठा सकते हैं, जैसे कि Lockdown Mode को चालू करना। ऐसे में यूजर के appleid.apple.com पर लॉग इन करने पर सबसे ऊपर एक खतरे की सूचना (Threat Notification) दिखाई देगी।

वहीं एप्पल आपकी Apple ID से जुड़े ईमेल और फोन नंबर पर एक ईमेल और iMessage नोटिफिकेशन भी भेजेगा। ऐसे में अगर आपको ये नोटिफिकेशन मिलता है तो एप्पल आपको सलाह देगा कि, आप किसी ऐसे एक्सपर्ट की मदद लें जो जल्दी ही इस समस्या को सुलझा सके। इसके लिए आप चाहें तो Digital Security Helpline से संपर्क कर सकते हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story