×

OnePlus 10T 5G अलगे महीने भारत में होगा लांच, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज समेत मिलेंगे कई सारे फीचर्स

OnePlus 10T Launch in India: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अगले महीने 3 अगस्त को भारत में अपने 16GB RAM वाले पहले स्मार्टफोन OnePlus 10T को लांच करने वाला है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 26 July 2022 10:52 AM IST (Updated on: 26 July 2022 10:52 AM IST)
OnePlus 10T 5G
X

OnePlus 10T 5G (Image Credit : Social Media)

OnePlus 10T Launch in India: ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10T 5G के भारत में लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में होगा। वनप्लस के इस ऐलान के साथ ही इस बात की भी पुष्टि हो गई कि यह फोन वैश्विक बाजारों में भी आ रहा है। इवेंट लॉन्च के दिन शाम 7:30 बजे ऑनलाइन स्ट्रीम होगा। गौरतलब है कि OnePlus 10T 5G को OnePlus Nord 2T 5G के डेब्यू के कुछ हफ्ते बाद ही लॉन्च किया जा रहा है।

OnePlus 10T 5G Specification

OnePlus 10T 5G स्पेसिफिकेशन को लेकर फिलहाल ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, लीक के आधार पर यह उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और सिंगल सेल्फी कैमरा के लिए सेंट्रली-अलाइन होल-पंच होगा। OnePlus 10T 5G कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा और 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। यह हैंडसेल OnePlus का ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जो 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

OnePlus 10T 5G OnePlus 10T क्वालकॉम के नवीनतम और सबसे शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है। उम्मीद कर सकते हैं कि OnePlus 10T में हैसलब्लैड-ट्यून कैमरे और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बरकरार रहेगा और इसमें 4,800mAh की लंबी बैटरी दी जाएगी। गौरतलब है कि OnePlus 10 Pro 5G 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जबकि इसका टोन्ड-डाउन सिबलिंग, OnePlus 10R 5G, 150W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

OnePlus 10T 5G Price

OnePlus 10T 5G की कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान कम्पनी ने नहीं किया है। हालांकि पूरी उम्मीद है ली स्मार्टफोन की कीमत भारत में 45,000 रुपये के आसपास होगी।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story