TRENDING TAGS :
पानी में गिर जाए Smartphone तो ना हों परेशान, इन टिप्स से करें मोबाइल ठीक
SmartPhone Tips: इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन कभी गलती से मोबाइल पानी में गिर जाए तो आप कुछ बातों का ध्यान रख मोबाइल को ठीक कर सकते हैं।
SmartPhone Tips: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। पर्सनल काम से लेकर प्रोफेशनल काम सब मोबाइल के जरिए ही होता है। ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी हो जाता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि हमारी गलती के कारण Smartphone या Tablet पानी में गिर जाता है और हम परेशान हो जाते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिनको अपनाकर आप अपने मोबाइल को ठीक कर सकते हैं:
पानी में गिर जाए मोबाइल तो इन टिप्स से करें ठीक:
स्विच ऑफ करें
अगर फोन या टैबलेट पानी में गिर जाता है तो सबसे पहले आप उसे स्विच ऑफ कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि डिवाइस के ऑन रहते हुए अगर उसमें पानी चला जाता है तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बढ़ जाता है।
बैक कवर को हटाना है जरूरी
अगर फोन के साथ एक्सेसरीज लगी हुई हैं तो उन्हें जल्दी से अलग कर दें। दरअसल पानी में मोबाइल गिर जाए तो बैक कवर या कोई अन्य चीज लगी हो तो उसे हटा देना चाहिए। इसके अलावा अगर डिवाइस बैटर को अलग किया जा सकता है तो उसे भी जरूर अलग कर दें।
सॉफ्ट कपड़े से सुखाएं
पानी में अगर आपका मोबाइल गिर जाए तो सॉफ्ट कपड़े से डिवाइस को सुखाएं। हालांकि, ऐसी स्थिति में ज्यादातर लोग फोन को जल्दी सुखाने के चक्कर में किसी भी कपड़े से साफ करने लगते हैं, जो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से फोन डैमेज भी हो सकता है।
चावल में दबाकर रखें मोबाइल
पानी में मोबाइल गिर जाने पर आप डिवाइस को चावल में दबाकर रख सकते हैं। ऐसा करने से डिवाइस के इंटरनल पार्ट्स को सूखने में मदद तो मिलती ही है, फोन भी सही हो जाता है।
कभी भी ड्रायर से नहीं सुखाएं
दरअसल पानी में मोबाइल गिरने पर कुछ लोग फोन को ड्रायर से सुखाने का प्रयास करते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह नुकसानदायक साबित हो सकता है और यहां तक कि इससे ज्यादा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए आप इन टिप्स को अपनाकर मोबाइल को खराब होने से बचा सकते हैं।