×

Tecno Camon 19 Pro 5G भारत में हुआ लांच, 5,000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Tecno Camon 19 Pro 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया गया। Tecno के अनुसार, स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,460 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले स्पोर्ट करता है।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 10 Aug 2022 9:38 AM GMT
Tecno Camon 19 Pro 5G
X

Tecno Camon 19 Pro 5G (Image Credit : Social Media)

Tecno Camon 19 Pro 5G Price and Specification : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने बुधवार को भारत में अपनी नवीनतम 5G स्मार्टफोन Tecno Camon 19 Pro 5G लांच कर दिया है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 64-मेगापिक्सेल RGBW+ (G+P) सेंसर के साथ कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC चिपसेट और 8GB LPDDR4x रैम है। बता दें स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 12 अगस्त से सीडर ग्रीन और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Tecno Camon 19 Pro 5G Specifications

Tecno Camon 19 Pro 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है। मेमोरी फ्यूजन तकनीक से रैम को 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन पर आप बैटरी बैकअप का चिंता किए बगैर काफी लंबे वक्त तक एंटरटेनमेंट और गेम का आनंद ले सकते हैं इसके लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 166.65x74.31x8.58mm है।

Tecno Camon 19 Pro 5G पर आपको मूवी देखते वक्त और अधिक आनंद आएगा इसके लिए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,460 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले स्पोर्ट करता है। Tecno Camon 19 Pro Camera की बात करें तो समार्टफोन में आगे की तरफ एक f / 2.45 अपर्चर लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से आप बेहतर एचडी क्वालिटी में वीडियो चैट कर सकते हैं और शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं। पीछे की ओर स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 64-मेगापिक्सेल RGBW+ (G+P) मुख्य सेंसर है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह स्थिर तस्वीरों को कैप्चर करने के लिए OIS के साथ-साथ HIS का उपयोग करता है।

Tecno Camon 19 Pro 5G एंड्रॉइड 12-आधारित HiOS 8.6 चलाता है। यह गहन गेमिंग के लिए जी57 जीपीयू के साथ मीडियाटेक हाइपरइंजिन 2.0 के साथ भी आता है। ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरो और एक साइड-माउंटेड एंटी-ऑयल फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल बैंड वाई-फाई, 5G (12 बैंड सपोर्ट), 4G एलटीई, ओटीजी, एनएफसी, ब्लूटूथ वी5.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज है माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Camon 19 Pro 5G Price

Tecno Camon Pro 5G की कीमत भारत में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 निर्धारित की गई है। स्मार्टफोन को 12 अगस्त तक ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह दो सीडर ग्रीन और इको ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story