×

Vivo V50 5G Vs OnePlus 13R: कैमरा फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर

Vivo V50 5G Vs OnePlus 13R: विवो और वनप्लस के फोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। मार्केट में Vivo V50 5G और Oneplus 13R की डिमांड आते ही काफी ज्यादा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 20 Feb 2025 7:10 AM IST (Updated on: 20 Feb 2025 7:10 AM IST)
Vivo V50 5G Vs OnePlus 13R: कैमरा फीचर्स के मामले में कौन है बेहतर
X

Vivo V50 5G Vs OnePlus 13R (Credit: Social Media)

Vivo V50 5G Vs OnePlus 13R: विवो और वनप्लस के फोन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी भी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को हर साल और हर माह में मार्केट में उतारती रहती है। इन दोनों मार्केट में Vivo V50 5G और Oneplus 13R की डिमांड आते ही काफी ज्यादा है। वजह है दोनों ही फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Vivo V50 5G Vs OnePlus 13R में से कैमरा फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर:

Vivo V50 5G के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Vivo V50 5G Features, Review, Specifications And Price):

  1. Display: Vivo V50 5G में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले, AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Vivo V50 फोन राउंड ऐज डिजाइन से लैस है।
  2. Processor: Vivo V50 5G फोन स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है।
  3. Battery: Vivo T3 5G फोन में तगड़ी 6,000mah बैटरी दी गई है।
  4. Camera: Vivo V50 5G मोबाइल में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
  5. Color: Vivo V50 5G फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन में आता है।

OnePlus 13R के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (OnePlus 13R Features, Review, Specifications And Price):

  1. Processor: OnePlus 13R फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल जाता है।
  2. Display: Oneplus 13R फोन 6.78-inch का फ्लैट डिस्प्ले भी मिल जाता है।
  3. Camera: OnePlus 13R में 50MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल जाता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेस्ट है।
  4. Battery: OnePlus 13R में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाती है।
  5. Storage: Oneplus 13R फोन 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।
  6. OS: Oneplus 13R में Android 15 पर बेस्ड Oxygen OS 15 पर चलता है। Oneplus 13R फोन को तीन साल OS और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
  7. Price: Oneplus 13R की कीमत (Oneplus 13R Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 42,999 रुपए रखी गई है।


Admin 2

Admin 2

Next Story