TRENDING TAGS :
Youtube Update: यूट्यूब यूजर्स की बल्ले बल्ले, दो नए धमाकेदार फीचर लॉन्च
Youtube New Updates: यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नया फीचर और अपडेट लाता रहता है। जिससे यूजर्स की एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सके।
Youtube New Updates: यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नया फीचर और अपडेट लाता रहता है। जिससे यूजर्स की एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाया जा सके। हाल ही में यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट लाया जो जो काफी धमाकेदार है। यूट्यूब का नया अपडेट यूट्यूब कम्युनिटी और वीडियो से जुड़ा है। तो ऐसे में आइए जानते हैं क्या है यूट्यूब का नया अपडेट (Youtube New Update):
यूट्यूब का नया अपडेट (Youtube New Update)
यूट्यूब अपने क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स आया है। इससे क्रिएटर्स को Reach बढ़ाने में मदद मिलने के साथ साथ यूजर्स का भी एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। इस फीचर्स के जरिए क्रिएटर्स अपने फैन्स से बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे और यूजर्स को वीडियो जल्दी देखने में मदद करेगा।
पहला फीचर YouTube कम्युनिटी से जुड़ा हुआ है। यूट्यूब अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर "Communities" का विस्तार करने जा रहा है। इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स अब सीधे अपने फैन्स से जुड़ सकते हैं और इसके लिए उन्हें अब किसी थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। इस फीचर का इस्तेमाल कर क्रिएटर्स अपने फैन्स के साथ इमेज और टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर सकते हैं, जिससे डायरेक्ट इंटरैक्शन करना आसान होगा। आने वाले समय में YouTube इस फीचर को सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध कराएगा।
YouTube का दूसरा फीचर वीडियो से जुड़ा है। Youtube ने वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हुए एक नया 4x स्पीड प्लेबैक फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो को चार गुना तेज स्पीड पर देख सकते हैं, जिससे उन्हें इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट या अनावश्यक हिस्सों को जल्दी स्किप करने का ऑप्शन मिल जाएगा। ये नया फीचर फिलहाल Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन अभी इसे सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के लिए YouTube एक्सपेरिमेंट पेज पर जाकर इसे मैन्युअली एक्टिवेट करना होगा।