TRENDING TAGS :
मकर 2018: इस साल कई बाधाओं का करना होगा सामना, तब मिलेगी सफलता
सहारनपुर: इस साल मकर राशि के जातकों को कई उतार-चढ़ावों से होकर गुज़रना पड़ेगा। इस साल आपके ग्रहों का कहना है कि आपको कठिन परिश्रम करना होगा, तभी सुखःद परिणाम मिलेंगे। इस साल आपके कार्य के मार्ग में कई सारी चुनौतियाँ आएँगी जिनका सामना आपको डटकर करना होगा। वैसे आप इन परिस्थितियों से आसानी से निपटने में सफल रहेंगे, क्योंकि इस दौरान आप सकारात्मक ऊर्ज़ा से भरे रहेंगे।
यह पढ़ें...30 दिसंबर को किसके ऊपर चढ़ेगा खुमार, किसे मिलेगा तनाव, पढ़ें राशिफल
कॅरियर
मकर राशि के जातकों के लिए यह साल कार्य-स्थल पर बढ़िया साबित होने वाला है, हालाँकि आपको अपने स्तर पर बेहतर और सही दिशा में प्रयास करना होगा। तभी आपको मनचाहा परिणाम मिलेगा। वित्तीय मामलों से संबंधित कागज़ातों पर आँख बंद करके हस्ताक्षर ना करें और उन्हें संभालकर रखें, क्योंकि इस समय कोई करीबी ही आपको धोखा दे सकता है। अगर पार्टनरशिप में आपका कारोबार ख़राब होता है तो इसके पीछे ज़िम्मेदार आपका लोगों पर आँख बंद करके विश्वास करना होगा।
किसी बड़े निवेश के लिए समय उपयुक्त नहीं है। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस साल आपको नौकरी में लापरवाही से बचना होगा और अपनी क्षमता और योग्यता का सही प्रदर्शन करना होगा। कार्य-स्थल पर होने वाले विवादों से दूर रहने का प्रयास करें, क्योंकि आपके पीठ पीछे आपके विरुद्ध साजिश रची जा सकती है। ऑफ़िस में तर्क-वितर्क करने से बचें। अन्यथा आपकी नौकरी भी जा सकती है। लोगों से अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करें, ख़ासकर मार्च से लेकर मई तक। इस दौरान आपको कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है जो कि आपके कॅरियर को एक नई ऊँचाई पर ले जा सकता है।
आर्थिक स्थिति
फलादेश 2018 कहता है कि आर्थिक स्तर पर इस साल आपको ऐहतियात बरतनी होगी। क्योंकि यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ावों से भरा रहने वाला है। पैसे कमाने के लिए आपको जी-तोड़ मेहनत करनी होगी। साथ ही ख़र्चों में वृद्धि होगी और आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए इस साल आपको बेहतर फ़ाइनेंशियल प्लानिंग करके चलना होगा। ऐसे समय में माता-पिता और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और वे आपके मनोबल भी बढ़ाएँगे। पैसे के मामलों में सोच-समझकर आगे क़दम बढ़ाएँ और पैसे बचाने की कोशिश करें। ग्रहों की स्थिति बता रही है कि ज़मीन-ज़ायदाद से संबंधित परेशानी हो सकती है, हालाँकि साल के अंत तक ये सभी समस्याएँ दूर हो जाएँगी। आय के कुछ नए स्रोत बनेंगे और आपकी परियोजनाएँ इस समय पूरी होंगी।
यह पढ़ें...2018: वृश्चिक राशि के लिए ये साल रहेगा उतार-चढ़ाव भरा ,जानिए पूरा हाल
शिक्षा
माता-पिता का उचित मार्गदर्शन मिलेगा। नकारात्मक सोच-विचार और नकारात्मक लोगों से दूर रहें। गायत्री मंत्र का जप आपके भाग्योदय के लिए सहायक होगा। मंत्र के जप से आपको मानसिक शांति मिलेगी और एकाग्रता बढ़ेगी। ग्रहों की स्थिति बता रही है कि यह समय मैनेज़मेंट, इंजीनियरिंग और फ़ाइन आर्ट के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अनुकूल है। अतः अगर आप अध्ययनरत हैं तो मेहनत करने से पीछे ना हटें और समय का फ़ायदा उठाएँ। सफलता आपके क़दमों को चूमेगी।
पारिवारिक
अक्टूबर तक आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इसके बाद चीज़ें ख़ुद-ब-ख़ुद सही रास्ते पर आ जाएँगी और आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी ख़ुशियों से भर जाएगी। बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा जिससे आपको बेहद ही ख़ुशी मिलेगी। पढ़ाई में भी वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस अवधि में उनकी सेहत को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। वैदिक ज्योतिष के मुताबिक इस साल पिता की सेहत चिंता की वजह हो सकती है, इसलिए उनकी उचित देखभाल करें। परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने की योजना बन सकती है। मन को तरोताज़ा करने के लिए गायकी, नृत्य जैसे शौक़ में समय बिताने का प्रयास करें। साल के अंत तक आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको मनचाहे परिणाम मिलेंगे। कुल मिलाकर यह साल आपके बेहतरीन सालों में से एक रहने वाला है।
प्रेम व विवाह
साल 2018 आपके प्रेम-जीवन के लिए तोहफ़ा साबित होने वाला है। शादीशुदा जातकों की ज़िन्दगी प्यार और रोमांस से भरी रहेगी। पार्टनर के साथ मुलाक़ातों का दौर जारी रहेगा। अगर अभी तक आपको आपका प्यार नहीं मिला है तो इस अवधि में आपको प्यार आपको मिल सकता है। प्रपोज़ल मिलने की पूरी संभावना है। अगर आप प्रियतम के साथ सात फेरे लेना चाहते हैं तो कुछ समय इंतज़ार करना होगा, क्योंकि समय इसके लिए अनुकूल नहीं है। इस समय में माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं होंगे, उन्हें सोचने के लिए कुछ समय और दें।
यह पढ़ें...2018: परिश्रम के बेहतर परिणाम मिलने का साल, खर्च पर लगाएं लगाम
स्वास्थ्य
ग्रहों की चाल बताती है कि सेहत के मामले में यह साल आपके लिए कुछ ख़ास नहीं रहने वाला है। इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको मुश्किल में डाल सकती है। काम का प्रेशर अधिक रहेगा जिससे आपको हद से ज़्यादा थकान होगी। इस थकावट के कारण आपकी सेहत नाजुक हो सकती है, इसलिए काम के बीच में ही आराम के लिए समय निकालें।मोटापा, सुस्ती और अनिद्रा जैसी दिक्क़तें हो सकती हैं। घर या घर से बाहर किसी भी काम में जल्दबाज़ी करने से बचें। चोट लगने की संभावना है। पिता की सेहत का ख़्याल रखें। उनके खानपान का ध्यान रखें।