×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राजधानी के होटल कैप्युचीनो ब्लास्ट में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

राजधानी के गोमतीनगर स्थित होटल कैप्युचीनो ब्लास्ट में आज अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग जिस जगह पर लगी हुई है। वहां आस -पास कपड़े की कई दुकानें और सैलून है।

Aditya Mishra
Published on: 17 Feb 2019 5:22 PM IST
राजधानी के होटल कैप्युचीनो ब्लास्ट में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
X
आग की प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ: राजधानी के गोमतीनगर स्थित होटल कैप्युचीनो ब्लास्ट में आज अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग जिस जगह पर लगी हुई है। वहां आस -पास कपड़े की कई दुकानें और सैलून है। धुंआ चारों तरफ फैलता देख वहां भगदड़ मच गई। उधर आनन -फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

जिसके कुछ देर बाद ही वहां दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के काम में जुटी रही। आग किस वजह से लगी है, और कितने का नुकसान हुआ है। इसका अभी आंकलन नहीं किया जा सका है। आग बुझने के बाद घटना के कारणों की जांच की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ के गोमती नगर स्थित होटल कंफर्ट -इन में लगी आग, लोगों में मची अफरा -तफरी



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story