TRENDING TAGS :
OMG! शादी के 3 महीने बाद खुला राज, दुल्हन है 5 महीने की प्रेग्नेंट
बरेली: डीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई है। युवक का आरोप है कि शादी के बाद लंबे समय तक पत्नी ने युवक को छूने नहीं दिया। इस दौर वो बीमारी का बहाना बनाती रही। इलाज के लिए जब पत्नी को डॉक्टर के पास ले गया तो अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट देख दूल्हे मियां के होश उड़ गए। रिपोर्ट में सामने आया कि पत्नी को 22सप्ताह और 1 दिन यानि 155 दिन का गर्भ था।
बेचारे दूल्हे मियां क्या करते। उन्होंने उंगली पर शादी के दिन जोड़ने शुरू किए। अल्ट्रासाउण्ड करने वाले दिन तक मात्र 107 दिन ही हुए थे। लिहाजा दूल्हे मियां को दुल्हन के बीमारी का बहाना बनाकर ना छूने देने का पूरा माजरा समझ में आ गया।
ये भी पढ़ें ...बहू पर गड़ाई बुरी नजर, पिता की हरकतों से तंग आ चुका था बेटा, गड़ासे से मर्डर
क्या है मामला ?
-थाना देवरनिया के युवक मेराज आलम का निकाह पास के एक गांव की एक लड़की से बीते 8 मई को हुआ था। -मेराज दिल्ली में नौकरी करता है।
-शादी के बाद वह अपनी पत्नी को दिल्ली ले गया।
-मेराज ने बताया, शादी के बाद उसने अपनी दुल्हन के करीब आने की कई बार कोशिश की।
-हर बार वो तबीयत ठीक नहीं होने का बहाना बना देती थी।
-लिहाजा मेराज ने शादी के बाद लंबे समय तक उसे नहीं छुआ।
पति को लगातार बनाती रही बुद्धू
-पहले पहल तो मेराज ने पत्नी को आराम करने की सलाह दी।
-पत्नी को बीमार मानकर दूरी बनाए रखा।
-लेकिन बार-बार बीमारी की बात कहकर दूर रहने को कहने पर मेराज को शक हुआ।
-शक दूर करने और बीमारी का पता लगाने वह 25 अगस्त डॉक्टर के पास पहुंचा
ये भी पढ़ें ...PHOTO VIRAL: 62 साल तक साथ रहा ये जोड़ा, जुदाई के वक्त कुछ यूं रो पड़ा
जांच में निकला 22 सप्ताह का गर्भ
-डॉक्टर ने दुल्हन का अल्ट्रासाउण्ड किया।
-रिपोर्ट में 22सप्ताह 1 दिन यानि 155 दिन के गर्भ की बात सामने आई।
-यह सुनते ही मेराज का सिर चकरा गया।
-उसने उंगलियों पर हिसाब लगाया तो पता चला कि उसकी शादी को सिर्फ 107 दिन हुए थे।
-उसे ये भी समझ नहीं आ रहा था कि जिस पत्नी को उसने हाथ तक नहीं लगाया वो गर्भ से कैसे है।
-अगले दिन उसने दूसरा अल्ट्रासाउण्ड कराया तो रिपोर्ट में 156 दिन का गर्भ बताया गया।
पत्नी ने कहा- गलती हो गई
-दूल्हे मियां ने जब दुल्हन से इस बारे में पूछा तो बोली, 'गलती हो गई थी।'
-वह पत्नी को मायके पहुंचाकर उसके और परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहता है।
-डीएम ने देवरनिया थानाध्यक्ष को मामले की जांचकर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।