×

Auraiya News: पुलिस के हत्थे चढ़ा गैंगस्टर, 25000 रुपये का था इनाम

Auraiya News: औरैया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ₹25000 के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने का काम किया। वहीं पकड़े गए गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उसे जेल पहुंचाया।

Ashraf Ansari
Published on: 20 March 2025 9:33 PM IST
police Arrested gangster Auraiya Crime News in hindi
X

पुलिस के हत्थे चढ़ा ₹25000 का इनामी गैंगस्टर (Photo- Social Media)

Auraiya News: औरैया में गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। वहीं सदर कोतवाली पुलिस ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार करने का काम किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की। मामले को लेकर बताया गया कि पुलिस को आपराधिक सूचना मिली थी की गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा योगीराज कहीं भागने की फिराग में है और बुमरीपुर तिराहे के पास में मौजूद है। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से गैंगस्टर के आरोपी को गिरफ्तार करने का काम किया।

पकड़े गए गैंगस्टर के ऊपर ₹25000 का था इनाम

सदर कोतवाली पुलिस के द्वारा पकड़े गए योगीराज को लेकर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ग्राम उमेदपुरा थाना सहायल का रहने वाला है। आरोपी के ऊपर चोरी लूटपाट जैसे मामले थाने में पहले से ही दर्ज है। आरोपी को पकड़ने के लिए उसके ऊपर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ की गई फरार चल रहे आरोपियों में हड़कंप मच गया।

वह इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारी पुलिस ने 25000 के इनामी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर थाने में अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज थे।

पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई और उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। हमारी पुलिस के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत जनपद में आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने की लगातार कोशिश की जा रही है। आगे भी हमारी पुलिस इस तरीके की कार्रवाई करती रहेगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story