TRENDING TAGS :
Lucknow News: नगर निगम लखनऊ के लोगों के लिए विशेष कैंप, मिलेगा यह खास मौका
Lucknow News: लखनऊ के नगर निगम इलाके में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी वाली खबर है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के नगर निगम इलाके में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी वाली खबर है। आगामी 26 जुलाई से 25 अगस्त तक इनके लिए एक विशेष शिविर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी 110 वार्ड के लोगों को पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और अन्य प्रमाण पत्रों के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि इस शिविर में आकर लोग अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
इस शिविर में पहले से कार्ड बनवाने के बाद भी योजना का लाभ न मिल पाने वाले पीड़ितों की शिकायतों का भी निस्तारण किया जाएगा। किसी के कार्ड में कोई समस्या है तो उसका भी समाधान मौके पर ही किया जाएगा।
इन योजनाओं का लाभ पाने का मौका
जानकारी के अनुसार इस शिविर में पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित विधवा महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन के साथ-साथ आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के अलावा राशन कार्ड और आयुष्मान गोल्डन कार्ड इत्यादि योजनाओं के लाभ के संदर्भ में आवेदन पत्र जमा किए जा सकेंगे और लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
ऐसे किया जाएगा आयोजन
इस बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया है कि विशेष शिविर का आयोजन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जाएगा। शिविर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक लगेगा। इन तय दिनों में क्रमानुसार नगर निगम के 8 वार्डों में चयनित स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में विभागीय अधिकारियों के अलावा कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि आवेदन जमा करने के बाद तत्काल उन पर कार्यवाही की जा सके। इन इलाकों में रहने वाले लोग अपने पार्षद के माध्यम से संपर्क करके योजना का लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं।
इन तारीखों में लगेंगे कैंप
लखनऊ नगर निगम के इलाके में लगने वाला यह शिविर जुलाई महीने में 26, 28 और 30 जुलाई को लगेंगे जबकि अगस्त महीने में यह शिविर 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23 और 25 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।
इन वार्डों से होगी शुरुआत
पहले दिन विशेष शिविर का आयोजन 26 जुलाई को नगर निगम के अंबेडकर नगर वार्ड, राजा बिजली पासी प्रथम व द्वितीय वार्ड, भगवती सरोजिनी नगर प्रथम वार्ड, इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड, शारदा नगर प्रथम वार्ड, शहीद भगत सिंह व लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में लगाए जाएंगे।
इसके बाद अन्य वार्डों का नंबर आएगा। इसी तरह से पूरे नगर निगम के इलाके में ये कैंप लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश की जाएगी।