×

Rae Bareli Crime News: वो फिर घर से हुई लापता, दो माह पूर्व हुआ था अपहरण कांग्रेस नेता पर लगा था गंभीर आरोप

Rae Bareli Crime News: कांग्रेसी नेता (Congress leader) व उसके रिश्तेदारों पर युवती के अपहरण का आरोप लगा है़। पुलिस (Police) में केस (FIR) दर्ज होने के बावजूद आरोपी पकड़े नहीं गए।

Narendra Singh
Report Narendra SinghPublished By Shweta
Published on: 15 Sep 2021 3:36 PM GMT
कॉन्सेप्ट फोटो
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Rae Bareli Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Rae Bareli) में सरकार की मिशन शक्ति फेल होती दिखाई दे रही है। यहां एक स्थानीय कांग्रेसी नेता (Congress leader) व उसके रिश्तेदारों पर युवती के अपहरण (kidnapping girl) का आरोप लगा है़। पुलिस (Police) में केस (FIR) दर्ज होने के बावजूद आरोपी पकड़े नही गए, नतीजा ये हुआ कि मनबढ़ आरोपी पीड़ित युवती का दुबारा अपहरण कर ले गए। फिलहाल एसपी ने पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है़। थाने में पीड़ित परिवार से एसओ की बदसलूकी का वीडियो वायरल ( Viral Video) हुआ है़।

मामला जिले के महराजगंज कोतवाली (Maharajganj Kotwali) अंतर्गत कस्बे से जुड़ा है़। कस्बा निवासी सौरभ यादव (Saurabh Yadav) ने बताया कि 16 जुलाई को कांग्रेस नेता सुशील पासी (Congress leader Sushil Pasi) उसके रिश्तेदार रिषभ कुमार, विजय कुमार, योगेंद्र कुमार उसकी बहन का अपहरण कर ले गए। 17 जुलाई को पुलिस में केस हुआ। सौरभ का आरोप है़ कि डेढ़ महीने तक पुलिस मेरी बहन को बरामद नही कर पाई। किसी सूरत भागकर वो आई और उसने कोर्ट में सभी आरोपियों का नाम बताया। बयान को हुए 20 दिन हो गए लेकिन अबतक पुलिस ने किसी को नही पकड़ा।

वहीं पीड़िता की मां सोना यादव (Victim mother Sona Yadav) ने बताया कि 16 जुलाई को हमारी लड़की का अपहरण हो गया था। बहुत दौड़े लेकिन पुलिस बरामद नही कर पाई। जैसे-तैसे वो जान बचाकर लखनऊ (Lucknow) से आई। उसका 164 का बयान हो गया लेकिन गिरफ्तारी नही हुई। उन्होंने बताया कि हम हॉर्ट पेशेंट हैं, सोमवार शाम दवा लेने गए तो बेटी फिर घर से लापता है़।

उन्होंने बेटी के अपहरण (kidnapping daughter) की आशंका जाहिर की है़। इस संबंध में एसपी श्लोक कुमार (SP Shlok Kumar) से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है़। परिजनों का आरोप है़ कि सोमवार को जब थाने में शिकायत लेकर गए तो थानेदार ने कोतवाली परिसर से भगा दिया। एसपी श्लोक कुमार का कहना है़ पूरे मामले की जांच कराई जा रही है़। स्थानीय कोतवाली के प्रभारी को उचित निर्देश दिए गए हैं।

Shweta

Shweta

Next Story