TRENDING TAGS :
हाशिम की तबियत में आया सुधार, केजीएमयू के लॉरी में हैं भर्ती
अयोध्या: बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाशिम अंसारी की तबियत में सुधार आ रहा है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है लेकिन वो खतरे से बाहर नहीं हैं। हासिम केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग लॉरी में भर्ती हैं। हासिम की मौत की आज एक झूठी खबर भी वायरल हुई। कई लोगों ने उनके घर पर फोन करके जानकारी ली। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ही किसी शरारती तत्व ने ये झूठी खबर फैला दी।
फिलहाल, उनकी हालत में तेजी से सुधार आ रहा है। हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल के मुताबिक मौत की खबर झूठी है। उन्होंने कहा कि फर्जी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ वो पुलिस से शिकायत करेंगे। ऐसे ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।
हाशिम को है दिल की बीमारी
-हाशिम अंसारी को दिल की बीमारी है। शनिवार को अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया था।
-हाशिम का परिवार कई पीढ़ियों से अयोध्या में रह रहा है।
यहां है आशिम का घर
-उनका घर अयोध्या पानजी टोले में है।
-हाशिम का जन्म 1921 में हुआ था
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge