Bareilly News: लोन दिलाने के नाम पर युवक के साथ हुई ठगी, जानें पूरा मामला

Bareilly News: पीड़ित ने बताया कि उसने 5 जुलाई 2024 को से लेकर 31 जनवरी 2025 और 26 मार्च तक कई बार थाना शेरगढ़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

Sunny Goswami
Published on: 17 April 2025 12:54 PM
Bareilly News: लोन दिलाने के नाम पर युवक के साथ हुई ठगी, जानें पूरा मामला
X

लोन दिलाने के नाम पर युवक के साथ हुई ठगी   (photo: social media )

Bareilly News: बरेली जिले में शेरगढ़ थाना के रहने वाले एक युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां लोन दिलाने के नाम पर युवक से लाखों रुपए की ठगी हो गई है । पीड़ित का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिस पर उसने एडीजी से न्याय की गुहार लगाई। एडीजी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

थाना शेरगढ़ कस्बा निवासी इकबाल पुत्र लड्डन ने बताया कि 2023 में होली से पहले उनके पड़ोसी नत्थू लाल के सहयोग के जाकिर कुरैशी हनीफ खा और अनवर अली उर्फ हमसफर नामक व्यक्तियों ने प्रधानमंत्री योजना के तहत चालीस लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया, इन लोगों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड लेकर सीतापुर अस्पताल के पास बुलाकर वहां उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा दिए। उसके बाद समय समय पर उसे करीब साढ़े तीन लाख नगद व डिजिटल माध्यम से उससे रुपए वसूल कर लिए। जब तय समय पर लोन पास नहीं हुआ तो उसने कई बार उन लोगों से संपर्क किया लेकिन आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया। जुलाई 2024 में जब उसने शिकायत की तो कुछ रकम उसे लौटा दी गई ।

कोई कार्रवाई नहीं

पीड़ित ने बताया कि उसने 5 जुलाई 2024 को से लेकर 31 जनवरी 2025 और 26 मार्च तक कई बार थाना शेरगढ़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिसके बाद उसने एडीजी रमित शर्मा से शिकायत की रमित शर्मा के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!