×

मायावती ने कहा- BJP के बड़े नेताओं के कहने पर दयाशंकर ने दी मुझे गाली

suman
Published on: 24 July 2016 6:49 AM GMT
मायावती ने कहा- BJP के बड़े नेताओं के कहने पर दयाशंकर ने दी मुझे गाली
X

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा,'' बीजेपी के बड़े नेताओं के इशारे पर दयाशंकर ने मुझे गाली दी। पुलिस ने दबाव में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अभी तक दयाशंकर की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है। बीजेपी ने दयाशंकर से अभद्र टिप्पणी कराई। नेताओं ने कोई गलत बयानबाजी नहीं की। बीजेपी साजिश के तहत काम कर रही है। बीजेपी और कांग्रेस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन मीडिया की वजह से ऐसा नहीं हो सका।''

दलित सिर्फ बसपा के साथ: मायावती

-पीएम मोदी साल भर से दलित वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

-दलितों के घर जाकर बीजेपी नेता खाना खा रहे हैं, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाएंगे।

-दलित सिर्फ बसपा के साथ हैं। बीजेपी सरकार में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है।

-जातिवादी मानसिकता से बीजेपी निराश है। यूपी में बीजेपी निराश और धराशायी है।

-बसपा ने 25 जुलाई का सभी मंडल मुख्यालय पर धरना स्थगित कर दिया।

देखने के लिए यहां करें क्लिक: बीजेपी सपोर्ट्स ने बनाया बीएसपी की यह कैसी राजनीति VIDEO..

'उना में दलितों पर हुआ अत्याचार'

-गुजरात के उना में दलितों को नंगा करके पीटा गया। इसमें बीजेपी और मोदी की किरकरी हुई है।

-उना में दलितों के साथ घिनौना काम हुआ है। अंबेडकर के नाम पर बीजेपी दलितों को गुमराह कर रही है।

-गो-रक्षा के नाम पर दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है। बीजेपी और सपा के हथकंडों से सावधान रहें।

- संसद और संसद के बाहर मैंने दलितों की लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ती रहूंगी।

सपा सरकार पर भी साधा निशाना

-सपा सरकार दयाशंकर को गिरफ्तार नहीं कर पाएगी। अरेस्ट करने के बजाए, पुलिस ने छापेमारी का नाटक खेला।

-अखिलेश ने हमेशा मुझे बुआ कहकर एक नहीं कई बार सम्मानित किया।

-अखिलेश बुआ का मान-सम्मान रखें और दयाशंकर को अरेस्ट कराएं।

-बीएसपी सरकार आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सपा सरकार पर बीजेपी का बहुत दबाव है।

-दयाशंकर को बचाने के लिए बीजेपी साजिश कर रही है। बीजेपी के इशारों पर सपा सरकार चल रही है।

यूपी में न्याय की आस बेकार- मायावती

-बीजेपी की दलित मानसिकता जगजाहिर हो चुकी है। दयाशंकर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने से बीजेपी ने रोका।

-यह बीजेपी की सोची समझी राजनीतिक साजिश है। बीजेपी सिर्फ दलितों के साथ होने का दिखावा करती है।

-मुझे न्याय नहीं मिल रहा है तो जनता को इस सरकार से क्या न्याय मिलेगा।

-नेता और कार्यकर्ता सर्वसमाज में बीएसपी का वोट बैंक बढ़ाएं।

-वरूण गांधी को सपा सरकार ने क्लीन चिट दी। उसके हाथ काटने के बयान पर बीएसपी सरकार ने कार्रवाई की थी।

आगरा से फूंकेंगी चुनावी बिगुल

-बीएसपी की 21 अगस्त को आगरा में बड़ी रैली होगी। वहीं से पार्टी चुनावी बिगुल बजाएगी।

-आगरा के बाद 28 अगस्त को आजमगढ़ में रैली होगी। दोनों रैलियों में सपा और बीजेपी की मिलीभगत की पोल खोलेंगे।

-दोनों जगह सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय महारैली होगी, जिसमें पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

एम्स की सौगात चुनावी चाल: मायावती

-सपा और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही है। ताकि बसपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से रोका जा सके।

-अब बीजेपी के नेता राहुल गांधी के पैट्रन पर दलितों के घर जाते हैं, लेकिन देश के दलित ,बीजेपी की नीयत को जानते हैं ।

-हैदराबाद में रोहित वेमूला की आत्महत्या, गुजरात के उना में दलितों की पिटाई बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करता है।

-गोरखपुर में खाद कारखाने का जीर्णाद्वार और एम्स का शिलान्यास चुनाव को देखते हुए किया गया।

दयाशंकर की पत्नी-बेटी पेश करो पर दी सफाई

-दयाशंकर की पत्नी और बेटी को पेश करने के ये नारे इसलिए लगाए गए ताकि उनसे पूछा जाए कि दयाशंकर कहां हैं।

-नारे में कुछ भी अभद्रता और अश्लीलता नहीं थी। बीजेपी ने मुझे गाली देने को लेकर हुए नुकसान की भरपाई के लिए ही दयाशंकर की पत्नी और मां को आगे किया।

-ताकि उनके खिलाफ पूरे देश में बने माहौल को कुछ कम किया जा सके।

बसपा सरकार बनते ही निष्पक्ष जांच

-विधानसभा चुनाव के बाद बसपा की सरकार बनते ही दयाशंकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी ओर दोषी को कड़ी सजा मिलेगी।

-बसपा सरकार राज्य में दलितों पर हुए अत्याचार की भी जांच होगी ।

suman

suman

Next Story