×

मायावती का हमला, कहा-यूपी चुनाव जीतने के लिए पाक से युद्ध कर सकती है मोदी सरकार

बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को आगरा के कोठी मीना बाजार से चुनावी शंखनाद करेंगी। उनके साथ मंच पर बसपा महासचिव सतीश मिश्रा भी होंगे। बसपा में बगावत के बाद इस रैली के जरिए मायावती विरोधियों को अपनी ताकत का अहसास कराएंगी। चुनावी हुंकार के साथ बसपा मंडलीय रैलियों के जरिए डैमेज कंट्रोल अभियान भी आरंभ करेंगी। इस रैली के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती सवर्ण, मुस्लिम और दलित वोट बैंक को साधने का प्रयास करेंगी।

tiwarishalini
Published on: 20 Aug 2016 11:28 PM GMT
मायावती का हमला, कहा-यूपी चुनाव जीतने के लिए पाक से युद्ध कर सकती है मोदी सरकार
X

आगरा: बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' रैली में बीजेपी, कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोला। मायावती ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''यूपी की जनता को सोचना होगा कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकती है। यूपी चुनाव जीतने के लिए मोदी सरकार पाकिस्तान से भी युद्ध कर सकती है।''

कांग्रेस के सीएम प्रत्याशी पर कसा तंज

मायावती ने कांग्रेस के सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित पर हमला बोलते हुए कहा, ''यूपी में कांग्रेस ने बुजुर्ग ब्राह्मण महिला को सीएम पद का प्रत्याशी बनाया है। इस प्रत्याशी ने ही दिल्ली को गंदा करने का आरोप यूपी और बिहार के लोगों पर लगाया था। आने वाले चुनाव में कांग्रेस को वोट देने से पहले जनता यह बात जरूर याद रखे कि कांग्रेस की सीएम प्रत्याशी यूपी के लोगों को नापसंद करती है। राज्य के लोग शीला दीक्षित को खूब समझते हैं लिहाजा उनकी दाल यहां नहीं गलेगी। जनता कांग्रेस के किसी भी छलावे में आने वाली नहीं हैं। यूपी में 37 सालों तक कांग्रेस ने राज किया। गलत नीतियों के कारण कांग्रेस यूपी और केंद्र की सत्ता से बाहर हुई। बीएसपी अपरकास्ट के गरीबों के लिए आरक्षण की मांग करती है, लेकिन कांग्रेस ने अपनी सरकार मे अपर कास्ट को आरक्षण नहीं दिया।''

लाखों लोगों के आने पर जताया आभार

मायावती ने कहा, '' यहां इतनी भारी संख्या में जुटे लोगों की भीड़ देखकर मुझे यकीन हो गया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी, सपा और कांग्रेस को किसी भी कीमत पर सरकार बनाने नहीं देगी। 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' का सपना जरूर पूरा होगा। बीजेपी और सपा की अंदरुनी मिलीभगत चल रही है।''

सुनिए क्या बोलीं मायावती

मायावती ने बीजेपी पर भी साधा निशाना

-बीजेपी के नेता दलितों के घर खाना खाते हैं। बौद्ध धर्म की आड़ में कुछ लोगों को नकली दलित बनाकर या भिक्षु बनाकर पेश किया गया।

-बीजेपी ने घम्म चेतना यात्रा शुरू कराई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली।

--घोटाला करने में कांग्रेस से पीछे नहीं है बीजेपी सरकारें। बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने के चक्कर में है।

-धन्नासेठों और पूंजीपतियों का कर्ज बीजेपी ने माफ किया। एक लाख 14 हजार करोड़ का कर्ज बीजेपी ने माफ किया।

-बीजेपी निजीकरण करके आरक्षण को खत्म कर रही है। बीएसपी किसी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी।

-मोदी सरकार का 100 दिन के अंदर काला धन वापस लाने का वादा झूठा साबित हुआ।

-गरीबों को सस्ता राशन देने का वादा बीजेपी भूल गई। बीजेपी ने जनता से सारे झूठे वादे किए।

-बीजेपी ने मुफ्त पानी दिया क्या? बीजेपी ने मुफ्त राशन और बिजली दी क्या?

-किसानों की जमीन धन्नासेठों को देने वाली थी बीजेपी। बीएसपी के कारण बीजेपी ने भूमि अधिग्रहण बिल वापस लिया।

-बीजेपी साम्प्रदायिक ताकतों को मजबूत करने में लगी हुई है। दलितों को बीजेपी के लोग परेशान कर रहे हैं।

-बीजेपी ने गरीबों को कोई मकान नहीं दिया, दो साल से ज्यादा का वक्त बीजेपी सरकार को हो गया है।

-यूपी को बीजेपी के लोग नहीं संभाल सकते हैं। बीजेपी का यूपी में सरकार बनाने का सपना चकनाचूर करना होगा।

बीएसपी की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे बीएसपी की रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे

पैसे लेकर टिकट देने का आरोप झूठा: मायावती

- बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप बार-बार लगाया गया, जो कि बिल्कुल झूठ है।

-बीजेपी ओर सपा साजिश कर रही है कि किसी भी तरह बसपा को सत्ता में आने से रोका जाए।

-कुछ स्वार्थी और बिकाऊ लोग बसपा को छोड गए हैं। वो अब मुझपर टिकट बेचने का आरोप लगाते रहे हैं।

-मीडिया भी पार्टी के बारें में गलत खबरें दिखा रही है। अगर हालत खराब है तो फिर क्यों करोड़ों रुपए देकर टिकट खरीदा जा रहा है ?

-बीएसपी राजनीतिक पार्टी के साथ-साथ मिशनरी मूवमेंट भी है। किसी के चले जाने से पार्टी की हालत खराब नहीं हो जाती।

-अपरकास्ट के गरीबों को बीएसपी ने हमेशा ऊपर रखा। बीएसपी से जाने वाला अकेला ही जाता है।

-बीएसपी में भगदड़ की खबरें गलत हैं। विरोधी पार्टी को कमजोर करने के लिए तरह-तरह के हथकड़ें अपना रहे हैं।

-बीएसपी पर आरोप लगाना आसमान की तरफ देखकर थूकने जैसा है। बीजेपी तिलक, तराजू और तलवार से लोगों को गुमराह कर रही है।

-यह नारा बीएसपी ने कभी नहीं दिया था। पार्टी सर्वजन हित की बात करती है।

दयाशंकर के जैसे बयान पर भड़कें नहीं कार्यकर्ता

-बीजेपी के लोग मेरे खिलाफ दयाशंकर की तरह ही और गंदी बात कर सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को अब भड़कना नहीं है।

-ऐसे लोगों को चुनाव में वोट से जवाब देना है। अब कोई भी कार्यकर्ता ऐसे बयानों पर न तो जवाबी हमला करेगा और न प्रदर्शन करेगा।

सपा हर मोर्चे पर विफल: मायावती

-सपा जब-जब सत्ता में आती है गुंडों, बदमाशों और माफिया तत्वों का मनोबल बढ़ जाता है।

-मथुरा, दादरी और बुलंदशहर की घटना इसका जीता-जागता सबूत है। बीजेपी की मिली भगत से सपा चुनाव में उतरेगी।

-मेट्रो और एक्सप्रेस-वे योजना बसपा के शासनकाल में शुरू कर दी गई थी, जिसे अपना बताकर सपा वाहवाही लूट रही है।

-सपा के शासनकाल में साम्प्रदायिक दंगे बढ़े हैं। मुजफ्फरनगर में 2013 में हुआ दंगा अभी भी लोगों को याद है।

'अखिलेश को नहीं बुआ कहने का अधिकार'

-गेस्ट हाउस कांड को याद करते हुए माया ने कहा चुनाव जीतने के लिए कभी मुलायम सिंह यादव ने मेरे ऊपर जानलेवा हमला करवाया था।

-अब उनका बेटा मुझे बुआ बोलकर मुझसे रिश्ता जोड़ना चाहता है। उसे मुझे बुआ कहने का कोई अधिकार नहीं है।

-यह तो वही बात हुई कि सौ-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

-सपा सरकार में कानून-व्यवस्था कितनी खराब है, यह किसी से छिपा नहीं है।

-कोई भी महिला चाहे दिन हो या रात, यहां सुरक्षित नहीं है। ऐसे में रक्षाबंधन पर उनसे राखी बंधवाकर उनकी रक्षा करने का झूठा वादा देने का उन्हें हक नहीं है।

आरएसएस प्रमुख के बयान पर बोलीं माया

-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है।

-मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वो उनकी रोजी-रोटी का इंतजाम कर सकते हैं।

-हिंदुओं के अभी सिर्फ दो बच्चे होने पर ही उनका बुरा हाल है। दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल है।

-मोहन भागवत को समझना होगा कि सिर्फ सलाह देने से काम नहीं चलेगा।

सर्वे से रहें सावधान: मायावती

-पार्टी के लोग चुनावी सर्वे से सावधान रहें। 2007 के चुनाव में बसपा को चौथे स्थान पर बताया गया था।

-लेकिन पूरे बहुमत की सरकार बनी। चुनावी सर्वे दलितों को बरगलाने के लिए होते हैं।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story