×

बुलंदशहर गैंगरेप केसः CBI ने 3 अारोपियों को रिमांड पर लेने की मांग की

By
Published on: 19 Aug 2016 8:20 AM GMT
बुलंदशहर गैंगरेप केसः CBI ने 3 अारोपियों को रिमांड पर लेने की मांग की
X

बुलंदशहरः नेशनल हाईवे एनएच-91 पर हुए हाईवे गैंगरेप मामले की जांच के लिए शुक्रवार को सीबीआई की टीम घटना स्थल पर पहुंची। डीआईजी व एसपी रैंक के अधिकारी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। सीबीआई टीम ने आरोपियों पर अगवा करने, मां-बेटी से गैंगरेप करने और डकैती का मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने तीन आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए फास्‍ट ट्रैक कोर्ट में अपील की है

आरोपियों की मांगी रिमांड

-शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सीबीआई की टीम बुलंदशहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची।

-टीम में एक डीआईजी स्तर के अधिकारी के साथ एक एसपी और दो डीएसपी समेत कुल 20 सदस्य हैं।

-डीआईजी शरद अग्रवाल के नेतृत्व में यह टीम जांच-पड़ताल कर रही है।

-पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करीब दो घंटे तक सीबीआई के अफसरों ने जिला पुलिस के अफसरों से बातचीत की और मामले की जानकारी ली।

-सीबीआई टीम के अधिकारी वकील के साथ करीब साढ़े 12 बजे जिला अदालत पहुंचे।

-इस मामले से जुड़ी फाइल देखने के बाद जेल भेजे गये मामले के आरोपी सलीम बाबरिया और उसके दो साथियों की रिमांड मांगी है।

यह भी पढ़ें... NH-91 पर बदमाशों का तांडव, लूट के बाद मां-बेटी से किया गैंगरेप

सीबीआई के डीआईजी के नेतृत्व में टीम में शामिल तफ्तीश से जुड़े अफसर करीब एक बजे मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और जांच शुरू की। जॉच शुरू करने से पहले अफसरों ने पुलिस के अधिकारियों से घटनाक्रम को समझा और वो जगहें देखी जहां मां-बेटी के साथ गैंगरेप हुआ और वारदात के शिकार पुरूष पीड़ितों को बंधक बनाकर रखा गया था। सीबीआई टीम के साथ बुलंदशहर के एसपी सिटी मानसिंह चैहान और एसपी देहात पंकज कुमार पाण्डेय के अलावा एसपी क्राइम अरविंद कुमार भी मौजूद रहे हैं।

यह भी पढ़ें... राज्‍यसभा में हंगामाः UP में गैंगरेप की घटना पर माया ने सपा को घेरा

क्‍या था पूरा मामला ?

-घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के दोस्तपुर गांव की है।

-जहां एक फैमिली शुक्रवार देर रात कार से अपने दादा की तेरहवीं में नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी।

-नेशनल हाइवे एनएच 91 पर दोस्तपुर गांव के पास बदमाशों ने सड़क पर एक लोहे की रॉड को फेंक दिया।

-ड्राइवर ने कार का एक्सिल टूटने के भ्रम में सड़क किनारे गाड़ी रोक दी।

-तभी झाड़ियों से निकलकर करीब 7-8 बदमाश हथियारों के साथ बाहर निकल आए।

-बदमाशों ने फैमिली के सदस्यों को बंधक बनाकर वहीं छोड दिया।

-लेकिन एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को अपने साथ कार में हाइवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में ले गए।

-जहां दोनों के साथ बदमाशों ने गैंगरेप रेप किया।

यह भी पढ़ें... इलाहाबाद HC का अादेश, बुलंदशहर गैंगरेप मामले की होगी CBI जांच

कोर्ट ने दिए थे सीबीआई जांच के आदेश

-गैंगरेप की घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को तत्काल जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट इस मामले में सरकार की ओर से की गई जांच से संतुष्ट नहीं थी।

-कोर्ट ने कहा था कि अगर पूर्व में इसी हाईवे पर हुई घटना पर पुलिस ने कोई ठोस कदम उठाया होता तो शायद मां- बेटी से गैंगरेप की यह शर्मनाक घटना न हुई होती।

Next Story