TRENDING TAGS :
हर्ष फायरिंग में मौत का मामला उलझा, आरोपी ने भी की खुदकुशी, सुसाइड नोट मिला
शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के भाई रिशभ गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कमल चौहान ने गाजियाबाद के एक होटल में खुद को गोली मारकर कर खुद्कुशी कर ली। मृतक के सुसाइड नोट से नए पहलू सामने आए हैं।
मुरादाबाद: शुक्रवार को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ने नया मोड़ ले लिया है। हर्ष फायरिंग के आरोपी कमल चौहान ने गाजियाबाद के एक होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर कर खुद्कुशी कर ली है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में कुछ कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिसने विवाद का रूप ले लिया है।
हर्ष फायरिंग में हुई मौत
-शुक्रवार को एक शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान दुल्हन के भाई रिशभ गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी।
-पुलिस ने वीडियो फुटेज देख कर आरोपी कमल चौहान की गिरफ़्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी थी।
-लेकिन आरोपी कमल चौहान शुक्रवार से ही गायब चल रहे थे।
-मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब कमल चौहान की मौत की सूचना मिली।
आरोपी ने किया सुसाइड
-पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कमल चौहान ने गाजियाबाद के महादेव होटल के कमरा नंबर 101 में खुद को गोली मारकर कर खुद्कुशी कर ली।
-मृतक के पास मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उस पर हमला हुआ, जिसके दौरान गोली चल गई।
-मृतक ने लिखा है कि बैंक मैनेजर राजेश से पुरानी रंजिश थी, जिसने 4 माह पहले उस पर और उसके दोस्त पर जानलेवा हमला भी कराया था।
-सुसाइड नोट के मुताबिक शादी समारोह में पहुंचा कमल जब गाड़ी पार्क कर रहा था तभी राजेश के एक आदमी ने कमल को धमकाया था।
-लेकिन वह उसे टाल कर समारोह में चला गया।
हमले के दौरान फायर
-सुसाइड नोट में लिखा है कि हर्ष फायरिंग के लिए जैसे ही उसने अपनी रिवाल्वर निकाली तभी राजेश के आदमी ने कमल से रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया।
-इसी दौरान रिवाल्वर का ट्रिगर दब गया जिससे दुल्हन के भाई की गोली लगने से मौत हो गई।
-सुसाइड नोट के बाद अब पुलिस नए पहलुओ पर जांच कर रह है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...