×

पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा, चोरी करने पर बच्चों को दी तालिबानी सजा

पुलिस जहां दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाती है, तो वहीं नाबालिक बच्चों को तालिबानी सजा देती है।

Ashvini Mishra
Reporter Ashvini MishraPublished By Roshni Khan
Published on: 2 May 2021 12:32 PM IST (Updated on: 2 May 2021 2:03 PM IST)
Chandauli police give Taliban Punishment 3 minor thieves
X

चंदौली (सोशल मीडिया)

चन्दौली: पुलिस जहां दूसरों को कानून का पाठ पढ़ाती है, तो वहीं नाबालिक बच्चों को तालिबानी सजा देकर निर्दयता का परिचय दिया है। ताजा मामला चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव का है। जहां 3 नाबालिक चोर दुकान में घुसकर चोरी कर रहे थे। तभी दुकानदार द्वारा तीनों को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

इसकी सूचना तत्काल बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी इंचार्ज को दिया गया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज और उनके सहयोगी ने बच्चों को बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो देखकर आप भी शर्मसार हो जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में बलुआ पुलिस कि तालिबानी कार्रवाई दिख रही है।

नाबालिक चोर चिल्ला रहे हैं और पुलिस निर्दयता पूर्वक उनकी पिटाई कर रही है। यहां तक कि उन्हें लात मारने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के इस अमानवीय चेहरे को देखकर लोगों में कानून के रखवालों के खिलाफ आक्रोश और भय दोनों है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story