TRENDING TAGS :
Chandauli News: डीएम ने चंदौली में स्थानीय अवकाश किया घोषित
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने 15 मार्च 2025 को होली को देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
Chandauli News DM (Image From Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने 15 मार्च 2025 को होली को देखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। उस दिन आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस 17 मार्च को आयोजित होगा।
आपको बता दे की चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेशानुसार जनपद चंदौली में दिनांक 13 व 14 मार्च, 2025 को क्रमशः होलिका दहन एवं होली के त्यौहार पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दिनांक 15 मार्च, 2025 को एक दिन कार्यालय खुले रहने के पश्चात दिनांक 16 मार्च, 2025 को पुनः रविवार को सार्वजनिक अवकाश है। होलिका दहन व होली का त्यौहार के पश्चात मुख्यालय से वापस आकर दिनांक 15 मार्च, 2025 को अधिकारियों व कर्मचारियों एवं अन्य जन मानस को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किये जाने में कठिनाई उत्पन्न होगी।कई जगह दूसरे दिन भी होली का त्यौहार होता है।इस प्रमुख त्यौहार पर सभी लोग अपने घर जाते है,इस लिए सबका 15 मार्च को तत्काल उपस्थित होने में कठिनाई होगी जिसको देखते हुए,15 मार्च को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस 17 मार्च को आयोजित होगा।17 मार्च को सभी लोग उपस्थित होगे।
अतः उक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15 मार्च, 2025 को जनपद चन्दौली में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तथा दिनांक 17 मार्च, 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा।