×

जेल का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आये प्रमुख सचिव गृह, 6 सस्पेंड

Shivakant Shukla
Published on: 26 Nov 2018 8:26 AM GMT
जेल का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आये प्रमुख सचिव गृह, 6 सस्पेंड
X

लखनऊ: रायबरेली जेल में अपराधियों के फोन पर अपराध से जुड़ी बातचीत और असलहे, सुविधाओं के सामान की तस्वीर का वीडियो वायरल होने का प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करते हुए रायबरेली जेल के छह अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें— यहां मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित

ये-ये लोग हुए संस्पेड

1. जेल अधीक्षक पीके शुक्ला,

2. जेलर गोविंद राम वर्मा,

3. डिप्टी जेलर रामचंद्र तिवारी

4. हेड जेल वार्डन लालता प्रसाद उपाध्याय

5. जेल वार्डन गंगा राम

6. शिव मंगल सिंह

ये भी पढ़ें— राम मंदिर पर क्या कहते हैं ज्योतिषी और कब तक हो जाएगा निर्माण

बता दें कि जेल की जांच में मिठाइयां सिगरेट माचिस तंबाकू और अन्य सुविधा भोगी सामान बैरको में पाए गए। फुटेज में दिखाई दे रहे 4 बंदियों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले को दबाने के लिए जेल प्रशासन ने बीते 19 नवंबर को इन बंदियों को दूसरे कारागार में स्थापित कर दिया गया था। पर वीडियो सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो गया कि यह शासन के आला अफसरों तक पहुंच गया और जेल के नुमाइंदे पर गाज गिर गई।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story