TRENDING TAGS :
Jhansi News: कोविड में माता-पिता व संरक्षकों को खोने वाले बच्चों को मिले लैपटॉप, खिलें चेहरे
Jhansi News: कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावकों को खोने वाले बच्चों कक्षा 9 से 12 तक के 126 बच्चों को लैपटॉप का वितरण विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा विकास भवन सभागार झांसी में किया गया।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 महामारी के दौरान अपने माता-पिता या अभिभावकों को होने वाले बच्चों कक्षा 9 से 12 तक के 126 बच्चों को लैपटॉप का वितरण विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या एवं जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा विकास भवन सभागार झांसी में किया गया है। निदेशालय महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ व शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संकमण से संकट ग्रस्त बच्चों के लिये विभाग द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जिसमें शासनादेश के बिन्दु संख्या - 3 (IV) के अन्तर्गत उल्लिखित है कि "उपरोक्त श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले कक्षा-9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेट / लैपटॉप की सुविधा एक बार अनुमन्य / उपलब्ध करायी जायेगी।
निदेशालय महिला कल्याण उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में यूपी डेस्को लखनऊ के द्वारा उ0प्र0 बाल सेवा योजना की श्रेणी में आने वाले कक्षा-09 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को उनके उपयोग एवं आवश्यकतानुसार लैपटॉप उपलब्ध कराने हेतु Specification उपलब्ध कराया जाएगा।
जिसमें यूपी डेस्कों, लखनऊ लैपटॉप के लिये उपलब्ध कराये गये Specification के अनुसार नियमानुसार अच्छी गुणवत्ता के लैपटॉप अधिकतम 40,000 रूपये (चालीस हजार रूपये) की सीमा तक OEM Varified Seller से L-1या आवश्यकतानुसार Bid की प्रक्रिया अपनाते हुये Gem पोर्टल से क्रय करते हुए पात्र लाभार्थियों को लैपटॉप उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में जेम पोर्टल पर बिड अपलोड करते हुए 126 लैपटाप क्रय करने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा गठित कमेटी से शासनादेश में उल्लेखित करते हुए Specification के अनुसार अपलोड की गयी, तदनुसार एजेन्सी द्वारा उपलब्ध कराये गये मानकों के अनुरूप लैपटॉप का परीक्षण कराये गये।
मानकोपरान्त सही पाये जाने की स्थिति में 126 लैपटाप प्राप्त किये गये, जिनका वितरण आज किया गया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल सहित विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।