×

खुद पर बने हर कार्टून सेव करते हैं CM अखिलेश, कहा-टूटी नाक मेरा गुडलक

Newstrack
Published on: 14 March 2016 10:39 AM GMT
खुद पर बने हर कार्टून सेव करते हैं CM अखिलेश, कहा-टूटी नाक मेरा गुडलक
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव की बड़ी नाक बायोलॉजिकल है और ये फुटबाल खेलते वक्त टूट गई थी। 'टीपू का अफसाना' नाम से जारी किताब के विमोचन के बाद सीएम ने कहा, ''फुटबॉल की वजह से मेरी नाक टूटी, जो आज भी टेढ़ी है। नेता जी डॉ. कक्कड़ के पास ले गए तो उन्होंने पूछा की तुम्हारी शादी हो गई? जब उन्हें हां में जवाब मिला तो उन्होंने कहा कि इलाज की जरूरत नहीं। यह मेरे लिए गुडलक बन गया और मैं सीएम भी बन गया।''

सीएम ने और क्या कहा?

-बड़ी नाक की सरकार के 4 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

-बातचीत में उन्होंने कहा-मेरा जो भी कार्टून निकलता है उसे अपने मोबाइल में सेव कर लेता हूं।

-बहुत सारे कार्टून छूट गए। बहुत सारे साथियों ने दिए ही नहीं। इसमें अच्छे भी हैं और बुरे भी हैं।

-कई ऐसे कार्टून हैं जिसमें घटना कुछ और है और कार्टून बता कुछ और रहा है।

-टोपी, साइकिल और नाक मेरे हर कार्टून में है।

कार्टून बुक के संपादक हैं फ्रैंक हुजूर

-फ्रैंक हुजूर ने कहा-हाल ही में हमने देखा कि एक कार्टून कितना खतरनाक इंपैक्ट डाल सकता है।

-राजकमल प्रकाशन से अशोक माहेश्वरी ने कहा-अपने आलोचकों को भी साथ लेकर चलना बड़ा काम होता।

-इस किताब के प्रकाशन पर हमें प्रदेश निकाला भी मिल सकता था।

दिखाई गई 'मन से हैं मुलायम'

-कार्यक्रम के दौरान एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।

-इसमें समाजवादी नेताओं और सरकार के कामकाज दिखाए गए।

-हर लहर हर लहर देता संदेश धरती गगन गूंजे अखिलेश...इस गीत को भी लॉन्च किया गया।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, सीएम अखिलेश पर बने कुछ कार्टून

[su_slider source="media: 14873,14874,14875,14876" width="620" height="450" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

Newstrack

Newstrack

Next Story