TRENDING TAGS :
CM ने हिन्दू-मुस्लिम बहनों से बंधवाई राखी, कहा- सपा करती है महिलाओं का सम्मान
cm akhilesh yadav celibrate rakhi
लखनऊः रक्षाबंधन पर सीएम अखिलेश यादव ने करीब 50 हिन्दू-मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाई और प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सपा हमेशा महिलाओं का सम्मान करती है और आगे भी सम्मान करती रहेगी। सीएम ने कहा कि वह देश को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। उन्होंने इस मौके पर रियो ओलंपिक में मेडल जितने वाली साक्षी मलिक को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
महिलाएं और बच्चियों ने सीएम अखिलेश को राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र और दोबारा सीएम बनने की कामना की तो वहीं सीएम ने भी उनकी सुरक्षा का वचन दिया। महिलाएं और बच्चियां सीएम को राखी बांधकर काफी उत्साहित थी।
�
�
Next Story