×

सीएम अखिलेश ने किया मीडिया पर हमला, पूछा- क्यों करवाते हो चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा

Rishi
Published on: 20 Aug 2016 8:46 AM GMT
सीएम अखिलेश ने किया मीडिया पर हमला, पूछा- क्यों करवाते हो चाचा-भतीजे के बीच झगड़ा
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मनमुटाव के बीच शनिवार को चाचा-भतीजे एक मंच पर बैठे नजर आए। मौका था सुशांत गोल्फ सिटी के अंदर बने अवध शिल्प ग्राम के उद्घाटन का। वहां सीएम अखिलेश ने मीडिया पर हमला करते हुए कहा, ''मीडिया से भी बड़ा सावधान रहना पड़ता है। मेरे साथ बैठेंगे तो कहेंगे कि आप कितना अच्छा काम कर रहे हैं। चाचा के साथ बैठेंगे तो कहेंगे कि आप भी अच्छा काम कर रहे हैं। मुझसे कहेंगे कि आप का फैसला सही है। उनसे बोलेंगे कि आपका फैसला ज्यादा सही है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्यों किसी के बीच झगड़ा करवाते हो।''

क्या बोले शिवपाल यादव ?

-सीएम को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पिछले 4 साल में अखिलेश ने ऐतिहासिक काम किया है।

-लखनऊ क्या यूपी में हर जगह सभी वर्ग के लिए बहुत काम किया है।

-अगर इसी तरह सभी सरकारों ने ढंग से काम किया होता तो आज देश बहुत आगे होता है।

-पहले प्रति व्यक्ति आय 20 से 22 हजार थी, जो 40 से 45 हजार हो गई है। मैंने देखा है बुनकरों के घरों में एक-एक कमरे में पूरा परिवार रहता हैं।

-बिजली भी नहीं थी, लेकिन आज उनके पास बिजली है। बस हमें तय करना हैं की जो काम 24 घंटे और 48 घंटे में हो जाए उस काम के लिए एक महीने का समय न लगे।

-बुनकरों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।

यह भी पढ़ें...अखिलेश को मुलायम की डांट पर नरम पड़े शिवपाल, कहा- नेताजी का संकेत ही आदेश

akhilesh-yadav-with-shivpal

और क्या बोले सीएम अखिलेश ?

-समाजवादी पार्टी ने यूपी में 4 साल में बहुत काम किया है। बुनकरों और शिल्पकारों के लिए भी हमने काम किया।

-आंकड़ों के हिसाब से यूपी का कोई मुकाबला नहीं है। यूपी में 4 जगह मेट्रो बना रहे हैं।

-देश में सबसे तेजी से लखनऊ में मेट्रो बन रहा है। जनता जब हमारे कामों की तुलना करेगी तो औरों से बेहतर पाएगी।

- हाथरस के नगला फतेला में बिजली प्रकरण के मामले में केंद्र सरकार ने गलत आकंड़ा दिखाया है।

-गलत आकंड़ा देने के लिए हम पर आरोप लगाया गया। देश और दुनिया में बुनकरों को जाने में मदद करेंगे।

-नोएडा में काम करने और व्यापार करने वाले कई व्यापरी काम यूपी में करते हैं, लेकिन उनके विजिटिंग कार्ड पर एनसीआर डेल्ही होता हैं यूपी नहीं।

यह भी पढ़ें...शिवपाल के समर्थन में खड़े हुए मुलायम, बोले- अखिलेश ने बर्बाद कर दी पार्टी

akhilesh-01

आजम की भैंस और कठेरिया के कुत्ते पर भी बोले सीएम

-हमारे एक नेता की भैंस खो गई। उसे खोजने के लिए उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी।

-पूरी मीडिया ने इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। अभी हाल में ही एक बीजेपी के बड़े नेता का कुत्ता भी खो गया था।

-उनकी पत्नी ने भी कुत्ते को खोजने के लिए पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी और कहा भैंस मिल सकती है तो कुत्ता क्यों नहीं।

-अब जिस पुलिस ने भैंस खोजी थी, देखिए उसी की मदद से ही उन्हें अपना कुत्ता भी वापस मिल गया।

यह भी पढ़ें...मुलायम का खुलासा, कहा- मंत्री रहते बोफोर्स की फाइल गायब कराई थी

akhilesh-04

क्या बोले मुख्य सचिव दीपक सिंघल ?

-गांधी जी ने कहा था कोई देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक उसका हैंडीक्राफ्ट विकसित नहीं होगा।

-यहां ब्यूरोक्रेट्स को सुनने कोई नहीं आया हैं, सब सीएम को सुनने आए हैं। ये सीएम हमेशा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं।

-पेड़ लगाया तो भी वर्ल्ड रिकॉर्ड, जैसे लिंकन अमेरिका को देकर गया वैसे हमारे सीएम भी यूपी को देकर जा...(इसके बाद दीपक सिंघल थोडा ठहरे क्योंकि उन्हें पता चल चुका था की वे क्या बोलने वाले थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप कहा जा रहे हैं। आप को बहुत से काम करने हैं। प्रदेश को आगे ले जाना हैं)

-मुख्य सलाहाकार अलोक रंजन ने भी सीएम के कामों को गिनाया।

akhilesh-03

सीएम अखिलेश के लिए गाया गाना

- कार्यक्रम में लॉस एंजेलिस से आई सिंगर्स की टीम ने सीएम अखिलेश के लिए वंदे मातरम् गीत गाया।

-मशहूर अल्हैत राम व्रत पांडेय ने सीएम के लिए आल्हा भी गाया।

-सीएम अखिलेश ने आवास विकास परिषद की लखनऊ हाट का भी लोकार्पण किया।

-विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, मुख्य सचिव दीपक सिंघल, और सीएम के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन भी मौजूद थे।

-20 एकड़ हस्तशिल्पयों के लिए 500 करोड़ की लागत से दुकानें तैयार की गईं। सीएम ने यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन का भी उद्घाटन किया।

-सीएम ने Msme के पोर्टल का भी उद्घाटन किया। इस पोर्टल के साथ अब तक 50 हजार लोग जुड़ चके हैं। उन्होंने कॉफ टेबल बुक का भी उद्घाटन किया।

shivpal-yadav

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story