सीएम योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर की शिष्टाचार भेंट

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज कुंभ- 2019 का दिव्य, भव्य और सुरक्षित आयोजन के लिए और कई बड़े कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। पहली बार इतना शानदार प्रबंधन, सेवा-सत्कार से लेकर संगीत तक के क्षेत्र में कई बड़े रिकार्ड बनाये गए थे।

SK Gautam
Published on: 5 March 2020 9:45 PM IST
सीएम योगी ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर की शिष्टाचार भेंट
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर सीएम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह को प्रयागराज बुक भेंट की। इस समय प्रयागराज कुंभ- 2019 सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

ट्विटर इंडिया पर छाया #MemoriesOfPrayagKumbh

बीते कल सुबह से ही ट्विटर इंडिया पर 2019 में योगी सरकार द्वारा आयोजित किया गया प्रयागराज कुंभ हैश टैग #MemoriesOfPrayagKumbh के साथ ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स प्रयागराज कुंभ से जुड़ी अपनी तस्वीरों को ट्वीट कर रहे थे। दोपहर 1 बजे तक ट्विटर इंडिया पर हजारों लोग कुंभ की तस्वीरें पोस्ट कर चुके थे जिन्हें तेजी से रिट्वीट किया जा रहा था जिसके कारण कुछ ही देर में हैश टैग #MemoriesOfPrayagKumbh टॉप ट्रेंड में पहुंच गया। एक साल बाद फिर प्रयागराज कुंभ चर्चा का विषय बन गया है।

विश्व कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा प्रयागराज कुंभ- 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज कुंभ- 2019 का दिव्य, भव्य और सुरक्षित आयोजन के लिए और कई बड़े कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। पहली बार इतना शानदार प्रबंधन, सेवा-सत्कार से लेकर संगीत तक के क्षेत्र में कई बड़े रिकार्ड बनाये गए थे।

विश्व की सबसे बड़ी टेंट सिटी बनायी गयी थी

एक तरफ़ जहां विश्व की सबसे बड़ी टेंट सिटी बसाई गई थी वहीं दूसरी ओर पूरी प्रयागनगरी दूधिया रोशनी के उजास में दमकती रहती थी। प्रयागराज कुंभ- 2019 दुनिया का सबसे स्वच्छ कुंभ बनकर उभरा था। कुंभ मेला-2019 में हजारों की संख्या में 8 घंटे तक लगातार छात्र-छात्राएं और आम नागरिकों ने पेंट माई वाल के तहत अपने हाथों की रंग-बिरंगे छाप से 'जय गंगे' थीम की पेंटिंग बनाई थी जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला था।

510 शटल बसों को एक साथ चलवाने का विश्व रिकॉर्ड

वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर 510 शटल बसों को एक साथ चलवा कर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया था। 2019 के प्रयागराज कुंभ में सबसे ज्यादा विदेशी नागरिक भी शामिल हुए थे। ऐसे तमाम कारण हैं जिस कारण से प्रयागराज कुंभ- 2019 को अब तक का सबसे दिव्य,भव्य और सुरक्षित कुंभ माना जाता है जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।

मानवता की अमूर्त धरोहर

कुम्भ-2019 का आयोजन विश्व का सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं धार्मिक माना जाता है जिसका साक्षी बनने के लिए 15 जनवरी से 04 मार्च के बीच पूरी दुनिया प्रयागराज संगमनगरी के पावन तट पर उमड़ पड़ी थी। इस धार्मिक आयोजन में 24 करोड़ 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा,यमुना और पवित्र सलिला सरस्वती में पुण्य की डुबकी लगाई थी जिसकी यादों को लोगों ने आपने पास संजोकर रखा था।

बीते कल से उन्हीं यादों को ताजा करते हुए ट्विटर इंडिया के माध्यम से शेयर किया जा रहा है। जिससे पूरा इंडिया जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन एवं कुंभ को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए भी नज़र आये।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!