उत्तर प्रदेश में पारा चढ़ा, आर्द्रता बढ़ने से उमस में भी इजाफा

suman
Published on: 30 May 2017 4:34 AM
उत्तर प्रदेश में पारा चढ़ा, आर्द्रता बढ़ने से उमस में भी इजाफा
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में सुबह तेज धूप निकलने से तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में और इजाफा होगा व उमस बढ़ेगी। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और तापमान में इजाफा होगा। दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी। दिन में आर्द्रता का स्तर बढ़ने से उमस में भी इजाफा होगा।

आगे...

गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किये जाने का अनुमान है। लखनऊ के अतिरिक्त मंगलवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 25.3 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 27 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 26.4 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।

सौजन्य: आईएएनस

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!