×

मां-बाप के बीच हुआ विवाद, गोद से गिरकर 38 दिन की बेटी की गई जान

Admin
Published on: 9 April 2016 4:59 PM IST
मां-बाप के बीच हुआ विवाद, गोद से गिरकर 38 दिन की बेटी की गई जान
X

बहराइच: पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में 38 दिन की एक मासूम बच्ची की जान चली गई।

क्या है मामला ?

-मामला बहराइच जिले के जरवल थाना क्षेत्र में मजरा बरूहा गांव का है।

-पति राजेश का अपनी पत्नी उषा से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

-बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि राजेश ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पत्नी उषा की पिटाई कर दी।

-इसी दौरान उषा के गोद से उसकी 38 दिन की बच्ची जमीन पर गिर गई।

इलाज के दौरान बच्ची की मौत

-जमीन पर गिरने की वजह से बच्ची को गंभीर चोटें आईं।

-आनन-फानन में उसे पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

-जहां पर इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

पति और भाभी के खिलाफ केस दर्ज

-घटना की सूचना पर पहुंची जरवल रोड पुलिस ने बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-जरवल रोड थानाध्यक्ष का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है।

-मृतक बच्ची की मां के तहरीर पर आरोपी पिता और उसके भाभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

-आरोपियों की तलाश जारी है।



Admin

Admin

Next Story