×

रैली की परमिशन न मिलने पर रद्द किया UP दौरा, महाराष्ट्र पहुंचे ओवैसी

Admin
Published on: 16 March 2016 3:26 PM GMT
रैली की परमिशन न मिलने पर रद्द किया UP दौरा, महाराष्ट्र पहुंचे ओवैसी
X

लखनऊ: एआईएमआईएम लीडर असदुद्दीन ओवैसी का आज होने वाला लखनऊ दौरा रद्द हो गया है। जिला प्रशासन के उन्हें यहां जनसभा और रोड शो की परमिशन देने के बाद ओवैसी ने ये दौरा रद्द किया। इससे पहले यूपी में 16 बार ओवैसी के प्रोग्रामों पर रोक लग चुकी है। अब वो यूपी आने की बजाए महाराष्ट्र गए हैं। वहां ओवैसी एआईएमआईएम के एमएलए वारिस पठान से मिलेंगे, जिन्हें भारत माता की जय बोलने से इनकार करने के बाद सदन से सस्पेंड कर दिया गया है।

क्या कहा था पठान ने?

वारिस पठान ने कहा था, '' हम जयहिंद कहेंगे, लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। ऐसा करना अनिवार्य नहीं बनाया जा सकता। संविधान में ऐसा नहीं कहा गया है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है।''

ये था ओवैसी का प्रोग्राम

- एआईएमआईएम के स्टेट प्रेसि‍डेंट शौकत अली ने बताया था कि ओवैसी दो दिन के यूपी दौरे पर गुरुवार से रहेंगे।

- पहले दिन वो राजधानी के नदवा कॉलेज जाएंगे और मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद से मुलाकात करेंगे।

- दूसरे दिन वो देवां शरीफ, फैजाबाद, अकबरपुर और आजमगढ़ की ओर रुख करेंगे।

- प्रोग्राम के दौरान सूबे के सभी समुदायों के साथ मुस्लिम समुदाय के हितों की बात की जाएगी।

क्‍यों रद्द हुई परमशिन

-सूत्रों की माने तो ओवैसी की इस रैली की परमिशन को रद्द करने के पीछे इंटेलिजेंस के इनपुट हैं।

-इनपुट्स के आधार पर ही प्रशासन ने अंतिम वक़्त में यह फैसला लिया है।

-बुधवार दोपहर को डीएम ने newztrack.com को बताया था कि प्रशासन ओवैसी की रैली की सुरक्षा के इंतजाम करेगा।

क्‍या था पूरा मामला

-ओवैसी दो दिन की लखनऊ यात्रा पर आने वाले थे।

-इस दौरान उन्होंने कई जनसभाओं की अनुमति ली थी।

-लेकिन उनके विवादित बयान के बाद देश भर में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए।

-शिव सेना ने ओवैसी का मुंह काला कर जूते की माला पहनाने का भी ऐलान किया था।

क्‍या था ओवैसी का विवादित बयान

-एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

-ओवैसी ने कहा है कि चाहे मेरे गले पर चाकू लगा दो पर मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।

-संघ नेताओं के कहने पर वो भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे।

औवेसी ने क्‍यों दिया था बयान

-आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान के विरोध में ओवैसी ने यह बात कही थी।

-भागवत ने पिछले दिनों सुझाव दिया था कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय बोलना सीखाना होगा।

ओवैसी ने कहां दिया बयान

-ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के उडगीर में आयोजित एक सभा में यह बयान दिया था।

-जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं वह (भारत माता की जय) का जयकारा नहीं लगाता।

-ओवैसी ने कहा कि भागवत साहब, आप क्या करने जा रहे हैं।

-आप यदि मेरी गर्दन पर छूरी रख दें तो भी मैं यह नारा नहीं लगाऊंगा।

हमारे संविधान में नहीं लिखा हैं भारत माता की जय बोलना है जरूरी

-यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है।

-औवेसी ने कहा कि चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।

-इसकी आजादी मुझे मेरा संविधान देता है।

पब्लिसिटी पाने का स्टंट है ओवैसी का यह बयान

-ओवैसी की पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो भारत माता की जय न बोलने वाला यह बयान असदुद्दीन ओवैसी की सोची समझी रणनीति है।

-वे अपने यूपी दौरे के पहले इस तरह का माहौल तैयार करके, इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं

Admin

Admin

Next Story