×

RLB रेप एंड मर्डर केस:21 सैंपल DNA जांच के लिए भेजे, रिपोर्ट का इंतजार

Admin
Published on: 21 April 2016 6:10 AM GMT
RLB रेप एंड मर्डर केस:21 सैंपल DNA जांच के लिए भेजे, रिपोर्ट का इंतजार
X

लखनऊ: सीएम आवास के पास आरएलबी स्टूडेंट गैंगरेप एंड मर्डर केस में एसएसपी राजेश पांडेय का कहना है कि 21 नमूने डीएनए जांच के सिए फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। इसके कुल 53 टेस्ट होते हैं। इसमें से कुछ हो गए हैं और कुछ बाकी है। इसलिए अभी कुछ स्पष्ट रूप से कहा नहीं जा सकता। अभी तक चार आरोपी फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किए गए। चार आरोपियों में से सिर्फ दो के डीएनए मैच होने की पुष्टि हुई है।

लाश के साथ भी कई बार हुआ रेप

स्टूडेंट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिलदहलाने वाली थी। इसमें इस बात के सबूत मिले थे कि दरिंदों ने उसकी लाश के साथ भी कई बार रेप किया था। पुलिस ने इस मामले में दो रिक्शा चालकों और गोल्फ क्लब के दो कैडीज को गिरफ्तार किया था।

लोहिया पथ के किनारे मिली थी लाश

दो महीने पहले सीएम आवास और डीजीपी ऑफिस के बीच सड़क के किनारे झाड़ियों से स्टू़डेंट की लाश मिली थी। परिजनों ने बताया था कि वह पांच दिन से लापता थी। छात्रा 12वीं की स्टूडेंट थी। सीएम ने भी मामले की गंभीरता को लेते हुए इसका जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

-घटना के बाद पुलिस ने सीन रिक्रिएशन किया था।

-पुलिस सिर्फ रिक्शा चालकों और गोल्फ क्लब के कैडी तक ही पहुंच सकी है।

-मामले का खुलासा न होने के कारण सीएम आवास और डीजीपी ऑफिस के हाई सिक्योरिटी जोन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें...पोस्टमार्टम रिपोर्ट: निर्भया की तरह हुई बर्बरता, हत्या कर टांग दिया शव

ये भी पढ़ें...पुलिस ने पहली बार आरोपियों का डमी के साथ री-क्रिएट किया रेप-मर्डर सीन

ये भी पढ़ें...RLB स्टूडेंट की लाश के साथ दो दिन तक रेप करते रहे थे रिक्शा चालक

ये भी पढ़ें...CCTV में साइकिल से घूमती दिखी RLB स्टूडेंट, पार्क रोड से हो गई गायब

ये भी पढ़ें...RLB केस: एक कैडी-रिक्शा चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव, छात्रा से किया था रेप

ये भी पढ़ें...RLB केस: कैडी की पत्नी ने कहा- खून की एक बूंद से डर जाता है मेरा पति

Admin

Admin

Next Story