TRENDING TAGS :
गोरखपुर में पीएम के आगमन को लेकर तैयारी तेज, योगी ने लिया जायजा
दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में शहीद के परिवार से मुलाकात की और उसके बाद गोरखपुर के एसएसबी ग्राउंड पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी चल रही है। सीएम योगी ने सभी जगहों का निरीक्षण किया।
गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में शहीद के परिवार से मुलाकात की और उसके बाद गोरखपुर के एसएसबी ग्राउंड पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारी चल रही है। सीएम योगी ने सभी जगहों का निरीक्षण किया।
ये भी देखें : राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले छात्र को आईआईएमटी ने किया निलंबित
सीएम ने कहा, कि राष्ट्रीय अधिवेशन 23 और 24 फरवरी को गोरखपुर में होने जा रहा है। अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा होगा। अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का सानिध्य प्राप्त होगा। यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होगा। वैसे भी इसी प्रांगण में प्रधानमंत्री ने 2016 में गोरखपुर में खाद कारखाना फर्टिलाइजर कारखाना की आधारशिला रखी थी।
ये भी देखें : आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रूपए तक का हो सकता है इलाज: सिद्धार्थ नाथ सिंह
उन्होंने कहा, 26 वर्ष के बाद गोरखपुर के बंद पड़े कारखाने को जीणोद्धार की कार्रवाई प्रारंभ हुई थी, और आज उस कारखाने के निर्माण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। गोरखपुर में एम्स की नीव प्रधानमंत्री ने इसी प्रांगण में रखी थी, और एम्स का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है। किसान मोर्चा की रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण होगी, खासतौर पर विगत साढ़े 4 वर्ष के दौरान किसानों के लिए योजना चला कर उनके लिए जिस प्रकार घोषणा की है। जिस प्रकार के कार्यक्रम लागू हुए हैं उन सब के साथ साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ भी इसी स्थल से होगा।