×

Gorakhpur News: दो पालियों में 2580 अभ्यर्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा, 26 को होगी अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा

Gorakhpur News: प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोनों पालियों को मिलाकर 2580 (90 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए।

Purnima Srivastava
Published on: 21 May 2024 3:16 PM GMT
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News (Pic:Newstrack)

Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में मंगलवार को दो पालियों में जीएनएम, बीएससी ऑनर्स, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, बीएससी हानर्स एग्रीकल्चर, डी. फार्मा, बी. फार्मा एलोपैथी की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोनों पालियों को मिलाकर 2580 (90 प्रतिशत) अभ्यर्थी शामिल हुए। प्रश्न पत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर केंद्रित भारतीय संस्कृति में जीवन मूल्यों पर आधारित प्रश्नों को सम्मलित कर नवाचार का प्रयोग किया गया। प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, त्रिपुरा, नागालैंड, असम, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और केरल के भी अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।

हेल्थ कैम्प लगाकर दी गई मुफ्त चिकित्सकीय सुविधा

विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों समेत सभी जरूरी स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। प्रवेश परीक्षा गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हुई। नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा की ही तरह आज भी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से परिसर के कई स्थलों पर गुड़ और शीतल जल की व्यवस्था की गई थी। अभिभावकों के लिए महंत दिग्विजयनाथ आयुर्वेद चिकित्सालय में बैठने की व्यवस्था की गई। साथ ही हेल्थ कैम्प लगाकर उन्हें मुफ्त चिकित्सकीय जांच की सुविधा दी गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में लोकतंत्र के महापर्व ‘चलो वोट करें’ सेल्फी पॉइंट पर अभ्यर्थियों और अभिभावकों ने सेल्फी लेकर मतदान का संकल्प लिया।

26 को होगी अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा

26 मई को एएनएम, डिप्लोमा लैब टेक्नीशियन, इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्री, ऑर्थोपेडिक एंड प्लास्टर टेक्नीशियन, डायलीसिस टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन, और बीबीए ऑनर्स लॉजिस्टिक्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story