TRENDING TAGS :
AMU में राष्ट्रपति विरोध पर गवर्नर बोले- छात्र अपनी बात सही मंच पर रखें
कानपुर: यूपी के गवर्नर राम नाइक ने कहा, 'राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 7 मार्च को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अथिति के तौर पर शिरकत करेंगे। यदि वहां के छात्रों को कोई समस्या है, तो उसे उचित ढंग से रखें। वैसे मैं उस विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नहीं हूं।'
गौरतलब है, कि राज्यपाल का यह बयान एएमयू के छात्र संघ द्वारा राष्ट्रपति के आगमन के विरोध के बाद आया है। छात्र संघ का कहना था कि आरएसएस के किसी भी नेता को विश्वविद्यालय में नहीं आने देंगे। हालांकि, छात्र संघ का कहना है कि वे राष्ट्रपति पद का नहीं, बल्कि पद उस पर बैठे आरएसएस की पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति का विरोध कर रहे हैं। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। गवर्नर राम नाइक का बयान इसी संदर्भ में था।
'राष्ट्रपति का स्वागत करने मैं भी जाता हूं'
प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक रविवार (25 फरवरी) को जय नारायण स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, कि 'अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति जी को दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति का पद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में दीक्षांत समारोह अच्छे ढंग से होना चाहिए। जब राष्ट्रपति आते हैं तो मैं भी उनका स्वागत करने के लिए जाता रहा हूं। यह प्रोटोकाल होता है। मुझे भी उस विश्वविद्यालय ने बुलाया है।'
छात्र कहें, तो मैं समस्या निदान के लिए प्रयास करूंगा
उन्होंने कहा, 'विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्या हो सकती है। लेकिन समस्या के निदान का अलग मंच होना चाहिए। इस भूमिका में मैं छात्रों से आह्वान करूंगा कि दीक्षांत समारोह का आयोजन शानदार ढंग से हो। वैसे मैं उस विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नहीं हूं। अगर छात्र मेरे पास आकर समस्या बताएं तो मैं उसे सुलझाने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करूंगा।'