TRENDING TAGS :
नाना की निशानी देखने आयरलैंड से मेरठ आई ये महिला, पुरानी यादें देख छलक अाए आंंसू
मेरठः
अंग्रजों के जमाने (1920) में मेरठ के कलेक्टर रहे 'विलियम ईजे डॉब्स' का आॅफिस देखने आयरलैंड से उनकी नातिन 'ल्यूसिंडा गिब्स' पहुंची। गिब्स ने नाना की यादों को संजोया। अपने पति के साथ पहुंची इस विदेशी महिला ने अपने नाना की यादों काेे ताजा किया। वह यहां डीएम बी चंद्रकला से मिली। उसके बाद डीएम बी चंद्रकला ने उन्हेंं कार्यालय और आवास दिखाया।नाना का आॅफिस देखकर चेहरे पर आई मुस्कान
-बता देंं इन दिनों आयरलैंड की रहने वाली ल्यूसिंडा गिब्स इंडिया में सैर - सपाटा के लिए आई हैंं।
-मेरठ पहुंचकर वह सबसे पहले डीएम आॅफिस में पहुंची और डीएम बी चंद्रकला से मुलाकात की।
-बुधवार को डीएम आॅफिस पहुंची ल्यूसिंडा ने जब अपने नाना का आॅफिस देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नही था।
-ल्यूसिंडा के नाना 1920 में मेरठ के जिला कैलक्टर (डीएम) थे।
-इस दौरान डीएम बी चंद्रकला ने उन्हेंं कलेक्टर आवास दिखाया और पूरे परिसर में घुमाया।
-डीएम बी चंद्रकला ने ल्यूसिंडा को 1920 के कुछ रखे हुए अभिलेखों को उन्हे दिखाया।
-इन अभिलेखों पर कलेक्टर विलियम ईजे डॉब्स के हस्ताक्षर थे।
Next Story