TRENDING TAGS :
Hapur News: अति निर्धन परिवारों की बदहाली दूर करने की पहल, 6,800 निर्धन परिवारों कों मिलेगा लाभ
Hapur News: हापुड़ जनपद के गावों में रहने वाले अति निर्धन 6800 लोगों कों सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ ऐसे तबके के लोगों को दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।
Hapur news : उत्तर प्रदेश सरकार की एक ऐसी योजना है, जो धरातल पर उतरकर जल्द ही हापुड़ जनपद के गावों में रहने वाले अति निर्धन 6800 लोगों कों सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ ऐसे तबके के लोगों को दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की जा रही है। इस योजना का तहत घर बनाने से लेकर रोजगार तक के लिए सरकारी मदद करेगी।
273 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा चयन
अभियान के दौरान जनपद की सभी 273 ग्राम पंचायतों में अति निर्धन परिवारों का चयन किया जाएगा। ग़रीबी से मुक्ति दिलाने के लिए शासन द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा। चयनित परिवारों कों सरकार की ग्रामीण आवास योजना, शिक्षा, कृषि विभाग से किसान सम्मान निधि योजना, राशन कार्ड, श्रम योजना, बाल विकास सेवा योजना, महिला कल्याण, चिकित्सा समेत अन्य सभी विभागों की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी?
इस बारे में डीपीआरओं शिव बिहारी शुक्ला नें बताया कि, अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 25 अति निर्धन परिवारों कों चुना जा रहा है। इसका चयन पांच सदस्यीय कमेटी से कराकर शासन कों नाम भेजे जा रहें है। वहाँ से नाम चयनित होने के बाद ही इन्हे योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। कमेटी में वर्तमान व पूर्व प्रधान और तीन अन्य ग्रामीण शामिल किए गए है। जों इन नामों पर अपनी संस्तुति करेंगे। इन सभी का चयन का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जिसमें पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक,, समूह सकी, और बीसी सखी की ड्यूटी लगाई गईं है।गांव गांव में जाकर टीम पात्रों का सत्यापन कर चिन्हित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि अधिकारीयों नें पात्रों के सत्यापन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की सख्त आदेश दिए है। पात्रो का सत्यापन करने के बाद फिर से इनकी जाँच की जाएगी।