×

Hardoi News: बाल विवाह रोकने के लिए आयोजित हुआ जागरूकता अभियान

Hardoi News: एक दिवसीय कार्यक्रम आज 09 मई को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 द्वारा शहर के सम्बिलियन विद्यालय रेलवेगंज में बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Pulkit Sharma
Published on: 9 May 2024 3:00 PM GMT
Hardoi News
X

Hardoi News (Pic:Newstrack)

Hardoi News: जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी सुशील कुमार सिंह के निर्देशन पर चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बाल विवाह की रोकथाम हेतु किया गया एक दिवसीय कार्यक्रम आज 09 मई को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 द्वारा शहर के सम्बिलियन विद्यालय रेलवेगंज में बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही। चाइल्ड हेल्प लाइन के परियोजना समन्वयक अनूप तिवारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को जागरूक किया।

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह होने की रहती है अत्यधिक संभावना

आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया पर बाल विवाह होने की अत्यधिक आशंका रहती है, जिसके लिए यदि आपके पड़ोस, परिवार या रिश्तेदारी में कही भी बाल विवाह हो रहा हो या जानकारी मिले तो तत्काल बाल विवाह को रोकने हेतु चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर-1098 पर काल करें। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया कि काल करने वाले व्यक्ति कि पहचान बिलकुल गोपनीय रखी जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सभी को जागरूक किया। यदि कही पर बाल विवाह होने कि सूचना मिलती है तो तत्काल रोकने हेतु प्रयास करें। चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बाल विवाह रोके जाने हेतु तत्काल कार्यवाही कि जाएगी। इसके साथ ही बाल विवाह कराने वाले लोगों पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही कि जाएगी और जेल भेजा जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित बाल संरक्षण अधिकारी शैलेंद्र पाठक ने सभी को अवगत कराया की बाल विवाह कराया जाना एक अपराध है। ज्यादातर बाल विवाह होने कि वजह से बेटियों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना सहनी पड़ती है। इसे रोकने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय रेलवे गंज हरदोई में दे सकते है या चाइल्ड हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर भी दे सकते है या अन्य नंबर-112, 1098, 181 आदि पर भी दे सकते है। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, अध्यापिकाएं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, चाइल्ड हेल्प लाइन के परियोजना समन्वयक अनूप तिवारी व प्रगति सिंह, राकेश कुमार राही, रामू यादव पुष्पेन्द्र कुमार, वरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story