×

Hardoi News: मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दो गिरफ़्तार

Hardoi News: पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से ट्रक व गोवंशो के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा ट्रक UP 62T 7153 में जनपद शाहजहांपुर से 21 बैल व 02 गाय को भरकर जनपद करबला, बिहार पशु मंडी में ले जाया जा रहा था।

Pulkit Sharma
Published on: 18 May 2024 1:42 PM GMT
Hardoi News
X

पुलिस कस्टडी में गिरफ्तार अभियुक्त (Pic:Newstrack)

Hardoi News: हरदोई मे अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा गोवांशो से भरे ट्रक को बरामद किया। पुलिस ने दो शातिर अन्तर्जनपदीय गो-तस्करों से दो कुल्हाड़ी बरामद किया। पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग हेतु कन्नौज बाइपास तिराहे पर मामूर थी तभी पीटीओ (यात्री कर माल कर अधिकारी) द्वारा सूचना दी गई कि एक रस्सी व तिर्पाल से ढकी हुई ट्रक UP62 T 7153 जिसको चालक तेजी व लापरवाही से चला रहा था, जिसको प्रवर्तन दल द्वारा बिलग्राम तहसील के निकट पकड़ लिया गया तथा चालक व हेल्पर मौके से फरार हो गए हैं।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने बिलग्राम तहसील पर पहुंच ट्रक को चेक किया जिसमें 18 जिंदा बैल, 02 जिंदा गाय, 03 बैल मृत अवस्था में मिले है। पुलिस टीम द्वारा सभी गोवंशो को थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत ग्राम निजामपुर में स्थित गौशाला ले जाया गया व मृत बैलों को बाद पोस्टमार्टम अग्रिम आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बिलग्राम पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों को गठित कर लगाया गया एवं मुखबिरो को मामूर किया गया। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोवंशो से भरे ट्रक का चालक व उसका सहयोगी ग्राम जरौली शेरपुर तिराहे पर मौजूद है। इस सूचना पर बिलग्राम पुलिस टीम व प्रवर्तन दल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर वहां पर मौजूद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया, जिनका नाम व पता पूछने पर 1. इस्लाम पुत्र फकीरे उम्र करीब 55 वर्ष व 2. अकरम पुत्र इस्लाम उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण ग्राम रावतपुर, कांट जनपद शहाजहांपुर, जिनके कब्जे से 02 अदद कुल्हाड़ी बरामद की गयी।

बिहार लेकर जा रहें थे पशु

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से ट्रक व गोवंशो के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा ट्रक UP 62T 7153 में जनपद शाहजहांपुर से 21 बैल व 02 गाय को भरकर जनपद करबला, बिहार पशु मंडी में ले जाया जा रहा था। दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह गोवंश जंगलों से एकत्रित कर ट्रक में भरे गए थे जिनको बेचकर दोनों अभियुक्त अर्जित धन से अपना जीवन यापन करते हैं। पुलिस टीम द्वारा दोनों शातिर गोकश अभियुक्तों को उनके जुर्म व धाराओं से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story